देश

UP TET लीक मामले में पेपर छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस का मालिक गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) यानी TET पेपर लीक मामले में एसटीएफ(STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ(STF) की नोएडा यूनिट(Noida Unit) ने पेपर प्रिंटिंग(paper printing) का ठेका लेने वाले राय अनूप प्रसाद को गिरफ्तार(Rai Anoop Prasad arrested) कर लिया है. आरोपी की दिल्ली के ओखला इलाके में प्रिंटिंग प्रेस है.
जानकारी मिली है कि प्रिंटिंग प्रेस(printing press) के मालिक राय अनूप प्रसाद को टीईटी पेपर(TET Paper) छापने के लिए 13 करोड़ रुपए का ठेका मिला था. आरोपी ने पेपर छापने का काम 5 अन्य प्रिंटिंग प्रेस को बांट दिया था, जो कि पेपर लीक होने की वजह बने. राय ने दिल्ली के अलावा नोएडा और कोलकाता की प्रिंटिंग प्रेस से भी टीईटी परीक्षा के पेपर छपवाए थे.



परीक्षा नियामक प्राधिकारी सस्पेंड
उधर, यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में सचिव संजय उपाध्याय को मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मंगलवार को निलंबित कर दिया गया, क्योंकि पीएनपी ने ही परीक्षा का आयोजन किया था और परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को बनाया गया था. संजय उपाध्याय पर ही इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी. सरकार ने पेपर लीक होने के मामले को उनकी बड़ी चूक माना है. वहीं, निलंबन की अवधि में संजय उपाध्याय को लखनऊ में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा निदेशक के कार्यालय भेज दिया गया है.

एक माह में दोबारा परीक्षा
बता दें कि 2 दिन पहले यूपी टेट परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. वहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया था कि 1 माह के अंदर परीक्षा दोबारा कराई जाएगी और आज इसी क्रम में सचिव संजय उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया.

Share:

Next Post

राजस्‍थान में अपनी शादी में घोड़ी पर चढ़ी दुल्‍हन, समाज को दिया ये संदेश

Wed Dec 1 , 2021
हनुमानगढ़। आमतौर आपने अभी तक शादियों में दूल्हे को ही घोड़ी पर चढ़कर (In weddings, the groom is mounted on a horse) विवाह स्थल तक पहुंचते हुए देखा होगा लेकिन अब एक दुल्हन के घोड़ी चढ़ने (bride rides on horse) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. राजस्थान(Rajasthan) के राजगढ़ (Rajgarh) में […]