क्राइम देश

देवरिया में प्रधान को पिकअप वैन से कुचलकर मारने वाला गिरफ्तार

देवरिया (Deoria)। देवरिया जिले में परसिया मिश्र के ग्राम प्रधान और प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र (Village Head and District President of Pradhan Sangh Ashok Mishra) की हत्या 40 हजार रुपये सुपारी लेकर की गई थी। घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन को पकड़कर कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने आरोपी को शुक्रवार को सोनूघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पिकअप चालक ने कबूला है कि 40 हजार रुपये में प्रधान संघ अध्यक्ष को मारने के लिए सौदा तय हुआ था। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के तहत आरोपी चालक को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।



ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा की 11 अक्तूबर को देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर भरौली गांव के पास पिकअप से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस मामले में अशोक मिश्रा के पुत्र की तहरीर पर पांच नामजद और अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

जांच पड़ताल में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला तो वाहन की पहचान हो गई। शुक्रवार को सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी और कोतवाल दिनेशन मिश्रा ने आरोपी चालक रूदल यादव निवासी शेरवां बभनौली थाना खुखुंदू हाल मुकाम इचौना सलाहाबाद थाना सलेमपुर को सोनूघाट चौराहे से पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में चालक ने कबूला कि सोन्हुला निवासी आबिद खान ने प्रधान संघ अध्यक्ष की हत्या के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी। घटना के दिन उसके साथ बहादुरपुर निवासी रामअशीष उर्फ घूरा भी शामिल था।

चालक ने बताया कि पिकअप के साथ आबिद भी पीछे-पीछे था। उसने ही पहचान कराई थी कि गेरुआ वस्त्र में अशोक मिश्र हैं, उन्हीं को मारना है। पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चालक रूदल को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

प्रधान संघ अध्यक्ष के बेटे की तहरीर पर दर्ज हुआ था केस
मृतक प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अशोक मिश्र के बेटे प्रियांशु मिश्र ने पिता की अज्ञात पिकअप से कुचलकर हत्या के मामले में थाना खुखुंदू थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर केस दर्ज हुआ था। जिसकी विवेचना सदर कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा कर रहे थे।

Share:

Next Post

आज रात आ जाएंगे शाह, उज्जैन जाएंगे, लेकिन नहीं हो पाएगी प्रवासी विधायकों की बैठक

Sun Oct 29 , 2023
कल नामांकन की आखिरी तारीख होने के कारण स्थगित करना पड़ी इन्दौर (Indore)। केन्द्रीय गृहमंत्री और प्रदेश के चुनाव की कमान संभाल रहे अमित शाह आज शाम इंदौर आ जाएंगे, लेकिन कल होने वाली प्रवासी विधायकों और संगठन की बैठक को निरस्त कर दिया गया है। कारण बताया जा रहा है कि कल नामांकन की […]