बड़ी खबर

बॉयफ्रेंड के साथ न्‍यूज पेपर में छप गई थी इस आईएएस की फोटो. तस्‍वीर शेयर कर बताया किस्‍सा

नई दिल्ली। महिला आईएएस अधिकारी चांदनी चंद्रन (Woman IAS officer Chandni Chandran) ने ट्विटर(Twitter) पर अपने सिविल सर्विसेज की तैयारी(civil services preparation) के दिनों की एक फोटो शेयर (photo share) की और उन्होंने बताया कि कैसे आईएएस में सलेक्शन नहीं होने के बावजूद टॉपर्स के साथ उनकी फोटो छप गई थी. चांदनी चंद्रन 2017 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. फिलहाल वो त्रिपुरा के कंचनपुर में एसडीएम (SDM in Tripura’s Kanchanpur) के पद पर तैनात हैं.

चांदनी ने अखबार में फोटो छपने का दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह बात साल 2016 की है, जब वो केरल के त्रिवेंद्रम में यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. जिस दिन सिविल सर्विसेज 2015 का फाइनल रिजल्ट आया वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ कहीं बाहर घूमने निकली थीं. इस मौके पर टाइम्स ऑफ इंडिया के अखबार के फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर खींच ली और लोकल एडिशन में वो फोटो छप भी गई.


उन्होंने बताया कि 10 मई, 2016 को सिविल सर्विसेज एग्जाम 2015 का फाइनल रिजल्ट आने वाला था. मैं अरुण सुदर्शन के साथ तनाव को दूर करने के लिए बाहर निकली थी. मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ. अगले दिन अखबार टॉपर्स की तस्वीरों से भरे पड़े थे और टाइम्स ऑफ इंडिया ने ये तस्वीर छाप दी. उन्होंने यह किस्सा ट्विटर पर शेयर किया.
इसके बाद अरुण ने अखबार में फोन करके फोटो छापने पर आपत्ति जताई. लेकिन उन्होंने इस घटना को एक संकेत के तौर पर लिया. उनकी फोटो यूपीएससी टॉपर्स से भरे पेपर में होनी चाहिए और मैं खुशी-खुशी किसी भी मंजिल की तरफ चल सकती हूं, जिसमें कोई छाता पकड़े हुए है और जब मैं हर कदम उठाती हूं तो मुझे प्यार से देखता है.
बाद में मेरा सलेक्शन हुआ और हमने शादी कर ली. कुछ दिन पहले मैं इस तस्वीर के बारे में सोच रही थी और अरुण ने फोटोग्राफर राकेश नायर से संपर्क किया. शिकायत की वजह से उन्हें फोटो याद थी. उन्होंने हमें फोटो भेज दी. उनका बहुत-बहुत शुक्रिया.
फोटोग्राफर ने भी इस ट्वीट पर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, ”बारिश में एक खींची गई तस्वीर के पीछे इतनी कहानी है ये मुझे पांच साल बाद पता चल रहा है. आप एक सुंदर कपल हैं. आने वाले वक्त की शुभकामनाएं. आपकी इस यात्रा का हिस्सा बनने की मुझे खुशी है.”

Share:

Next Post

शिवराज ने माना, GST ने जटिल, अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को बनाया सरल-पारदर्शी

Thu Jul 1 , 2021
भोपाल । जीएसटी (GST ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी के ‘एक देश-एक टैक्स’ के सपने को पूरा कर रहा है। जीएसटी ने जटिल, अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को एक सरल, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी-संचालित कर व्यवस्था में परिष्कृत किया है। प्रक्रियाओं के निरंतर सरलीकरण और दर संरचनाओं के युक्तिकरण के साथ भारत के […]