उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सुभाषचंद्र बोस तिराहे वाली सड़क पर भी खोद दिए मौत के गड्ढे

  • बीच सड़क में खुदाई के बाद नाला बन गया-वाहन चालकों के गिरने का खतरा-रोज लग रहा जाम

उज्जैन। क्षीरसागर उद्यान से नेताजी सुभाषचंद्र बोस तिराहे की ओर जाने वाली सड़क को टाटा ने सेंटर से खोद कर रख दिया है और उसमें पानी भरा गया है। इसके बाद यह मार्ग वाहन चालकों के लिए खतरा बन गया है। व्यस्त होने के कारण सड़क पर रोज जाम लग रहा है। इसी तरह खोदी गई सड़कें शहर में कई लोगों की जान ले चुकी है।



पिछले तीन महीनों में शहर में टाटा कंपनी द्वारा सीवरेज लाईन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों में गिरने से तीन लोगों की जान जा चुकी है। पिछले दिनों हुई इस तरह की घटना के बाद कलेक्टर ने भी जाँच के आदेश दिए थे। दूसरी ओर टाटा प्रोजेक्ट कंपनी अभी भी उसी तर्ज पर काम कर रही है। दो माह पहले क्षीरसागर उद्यान के सामने से होकर चरक अस्पताल के पीछे से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस तिराहे तक की सड़क पर सीवरेज डालने के लिए टाटा ने सड़क खोदी थी। दो महीने तक सड़क पर मलबा बिखरा रहा। उसके बाद अब फिर से इस सड़क को खोदा गया है और सड़क के बीच गहरे गड्ढों में पानी भरने के कारण यह किसी बड़े नाले जैसा दिखाई देने लगा है। व्यस्त आवागमन के चलते इसमें कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सड़क की खुदाई के बाद से ही यहाँ पिछले दो महीने से जाम की स्थिति बन रही है।

Share:

Next Post

दो वर्ष देरी होने के कारण बनने वाले स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की लागत 11 करोड़ बढ़ गई

Wed Jun 8 , 2022
स्मार्ट सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कम क्लब हाउस में होंगी खेल की सारी गतिविधियाँ उज्जैन। स्मार्ट सीटी द्वारा आगर रोड पर नगर निगम के पीछे बनाए जा रहे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण समय सीमा में पूरा नहीं हो पाया। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से इसका निर्माण पूरा होने में दो साल की देरी […]