इंदौर न्यूज़ (Indore News)

तीसरे दिन भी नहीं उतर पाया विमान, अहमदाबाद डायवर्ट किया

इंडिगो के बैंगलुरु से आए विमान को उतरने की अनुमति,  उड़ानें तीन घंटे से ज्यादा तक लेट हुईं, यात्री परेशान

इंदौर। शहर में कल शाम एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर चला। इसके कारण लगातार तीसरे दिन भी इंदौर (Indore) आया एक विमान उतर नहीं पाया और इसे डायवर्ट (Divert) कर अहमदाबाद (Ahemdabad) भेजना पड़ा। मौसम साफ होने पर विमान को इंदौर लाया गया, लेकिन लेट होने के कारण इससे जुड़ी तीन अन्य उड़ानें भी तीन घंटे से ज्यादा लेट हुर्इं और यात्रियों को देर रात तक परेशान होना पड़ा।


इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) रोजाना शाम 6.30 बजे बैंगलुरु से इंदौर आकर 7 बजे मुंबई जाती है। कल जिस समय यह विमान इंदौर पहुंचा, उस समय तेज हवाओं और बारिश के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद विमान को डायवर्ट कर अहमदाबाद भेज दिया गया। मौसम साफ होने के बाद यह विमान अहमदाबाद से 10 बजे इंदौर पहुंचा और यात्रियों को लेकर 10.35 बजे मुंबई के लिए रवाना हुआ। इससे पहले शनिवार को विस्तारा के दिल्ली से आए विमान को भी अहमदाबाद डायवर्ट किया गया था, वहीं शुक्रवार को इंडिगो के मुंबई से इंदौर आकर हैदराबाद जाने वाले विमान को भी खराब मौसम के चलते भोपाल डायवर्ट किया गया था।

10.45 के बजाए रात 2.15 बजे गई बैंगलुरु फ्लाइट

अधिकारियों ने बताया कि यह फ्लाइट मुंबई से वापस 10.10 बजे इंदौर आती है 10.45 बजे वापस बैंगलुरु जाती है, लेकिन कल इस फ्लाइट का पहला शेड्यूल लेट होने के कारण यह फ्लाइट रात 1.25 बजे मुंबई से इंदौर पहुंची और यात्रियों को लेकर 2.15 बजे बैंगलुरु रवाना हुई। इसके कारण देर रात तक यात्री एयरपोर्ट पर ही परेशान होते रहे। कुछ यात्रियों ने इस दौरान हंगामा भी किया।

एलायंस एयर ने निरस्त की गोवा-दिल्ली फ्लाइट

खराब मौसम के बीच एलाइंस एयर ने भी कल शाम अपनी गोवा से इंदौर आकर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को निरस्त कर दिया। यह फ्लाइट शाम 7.20 बजे गोवा से इंदौर आकर 7.50 बजे दिल्ली जाती है, लेकिन कल कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों के नाम पर इस फ्लाइट को निरस्त कर दिया। सूत्रों की माने तो यात्रियों की कमी के कारण कंपनी ने उड़ान को निरस्त किया था। इससे पहले भी कंपनी इस फ्लाइट को निरस्त कर चुकी है।

Share:

Next Post

लगातार तीसरे दिन भी दिन में धूप और शाम को बारिश

Mon May 22 , 2023
 आज भी हल्की बारिश की संभावना अगले कुछ दिनों में लगातार गिरता नजर आएगा दिन का पारा इंदौर। कल दिन में तेज धूप के बाद एक बार फिर शाम को शहर में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। विमानतल पर 7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के कारण मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस […]