इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में देशी एवं विदेशी शराब दुकाने खुलेगी

इंदौर। एक जून से इन्दौर ज़िले के समस्त देशी एवं विदेशी शराब (wine shops) की फुटकर विक्रेता की दुकानों एवं भांग, भांगगोटा तथा तथा मिठाई के दुकानो का संचालन प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। दूसरी ओर किराना दुकान (grocery store) केवल 12 बजे तक खुली रह सकेंगी।


Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 3406 हुए, नए 362

Tue Jun 1 , 2021
इंदौर। 31 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 362 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 7336 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6870 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 6954 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 150178 हो गई […]