इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आचार्य विजय ऋषभचन्द्र सूरि की भविष्यवाणी, 23 मई के बाद कोरोना लौटेगा, 2022 में फिर आएगा

 

शनि की वक्री गति शुरू होने के साथ-साथ तकलीफें दूर होना शुरू होंगी
इन्दौर।  आने वाले दिनों में कोरोना (Corona)  की रवानगी के सुखद संकेत मिल रहे हैं। मोहनखेड़ा के गच्छाधिपति आचार्य विजय ऋषभचन्द्र सूरि महाराज (Acharya Vijay Rishabhchandra Suri Maharaj) ने भविष्यवाणी (prophecy) की है कि 23 मई के बाद कोरोना लौटने लगेगा, यानी मानव जाति को इससे निजात मिलने लगेगी। यह सब होगा शनि की व्रकी गति शुरू होने से। इससे रोग की उत्पत्ति नहीं होगी और प्राणवायु की तकलीफ भी दूर होना शुरू हो जाएगी। हालांकि आचार्यश्री ने 2022 में इसके तीसरी लहर के रूप में आने की भविष्यवाणी भी की है।


पिछले वर्ष 29 अप्रैल 2020 को आचार्यश्री ने अपनी भविष्यवाणी (prophecy) भद्रबाहु संहिता में लिखा था यह महामारी तीन साल तक ग्रीष्म ऋतु में दु:खदायी होगी। अब उन्होंने दूसरी भविष्यवाणी (prophecy) की है, जिसमें लिखा है कि कोरोना (Corona)  काल बहुत ही जल्दी कमजोर होगा। शनि के प्रभाव से इसके परिणाम 23 मई से मिलना शुरू हो जाएंगे। इस दिन से शनि की वक्री गति शुरू होना है और इसके परिणामस्वरूप भारत में प्राणवायु यानी ऑक्सीजन (Oxygen)  की तकलीफें दूर होना भी शुरू हो जाएंगी। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी (prophecy) में बताया कि गुरु ग्रह मार्च में अतिसारी, अर्थात भयग्रस्त मकर राशि को छोडक़र कुंभ राशि में गया था, तब से कोरोना (Corona)  की उत्पत्ति होने लगी थी। पिछले वर्ष भी यही स्थिति बनी थी और मार्च में ही कोरोना (Corona)  उत्पन्न हुआ था। आचार्यश्री ने 2022 में भी तीसरी लहर की संभावना जताई है। इस साल तो परिस्थितियां 20 जून तक पूरी तरह सामान्य हो जाएंगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आंधी-तूफान (typhoon) और वर्षा का दौर शीघ्र ही इस महामारी को खत्म कर देगा।

Share:

Next Post

अहमदाबाद से विशेष विमान से रात को इंदौर आई रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप

Tue May 11 , 2021
  153 बॉक्स की खेप उतरी, इंदौर को मिले 64 बॉक्स इन्दौर।  कल रात इन्दौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर विशेष विमान से रेमडेसिविर (Remeddivir) की एक बड़ी खेप इन्दौर पहुंची है। इसमें 153 बॉक्स थे, जिसमें से इन्दौर को 64 बॉक्स मिले हैं। इसके साथ ही अन्य जिलों को भी यहां से रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir […]