व्‍यापार

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत आज इतनी कम हुई, चांदी भी कमजोर, जानें आज का भाव

नई दिल्ली। गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपके पास अच्छा मौका है। सोने और चांदी दोनों कीमती धातुओं के दाम में आज कमी आई है। एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को गिर गया।

सोने की कीमत में 0.15 फीसदी की कमी आई। इस गिरावट के बाद सोने का दाम कम होकर 47,769 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी आज 0.44 फीसदी घटकर 62 हजार से नीचे आ गई। चांदी का भाव आज 61,563 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।  


इस तरह से जानें सोने की शुद्धता
बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं।

आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

Share:

Next Post

ओमिक्रॉन के साये में बढ़ेगा Bank का NPA, RBI ने सितंबर तक 9.5 पहुंचने का जताया अनुमान

Thu Dec 30 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने एक बार फिर परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस के नए स्वरूप से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ता है तो ऐसे में बैंकों का सकल एनपीए यानी फंसा कर्ज […]