जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

जनता ने बुलाया…मैं दौड़ा चला आया: कमलेश अग्रवाल

  • वार्ड विकास के लिए जनता व कार्यकर्ता कर रहे थे संपर्क

जबलपुर। विजय नगर क्षेत्र जो कि 15 साल पूर्व बसाया गया था, आधुनिकतम दिखाने की खातिर क्षेत्र की शुरुआत बहुत उम्दा की गई थी। परंतु 2 साल बाद ही विजय नगर अर्थात अग्रसेन वार्ड मूलभूत सुविधाओं को तरसने लगा। वार्ड को अगर सबसे ज्यादा किसी बात की कमी खली है वो है यहां के योग्य जनप्रतिनिधि। नेता तो बहुत आए पर चुनाव जीतने के बाद कभी दिखे नहीं और धीरे-धीरे यह वार्ड 15 साल में छोटा सा गांव बनकर रह गया। वर्तमान में निगम चुनाव होने जा रहे हैं, पूर्व पार्षद से जनता पहले से ही नाखुश थी। पार्षद जीतने के बाद से ही लापता हो गए थे। फिर से इस बार भाजपा की तरफ से पूर्व पार्षद की सीट फाइनल थी परंतु शाम होते ही कमलेश अग्रवाल का नाम फाइनल हो गया और वार्ड की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। कमलेश शहर के उन नेताओं में से एक है जो कि अपने क्षेत्र को कभी नहीं छोड़ते तथा जनता के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं।



अग्निबाण से बात करते हुए कमलेश अग्रवाल ने बताया कि इस वार्ड की दुर्दशा की जानकारी मुझे एमआईसी के समय से ही थी। एमआईसी रहते हुए हमने कुछ समय क्षेत्र की दशा बदलने का भरसक प्रयास किया । कुछ महीनों से वहां की जनता व कार्यकर्ता मुझसे संपर्क कर रहे थे और उनकी दिली इच्छा थी कि मैं यहां से चुनाव लडूं, इसलिए जनता व कार्यकर्ताओं की इच्छाओं का सम्मान करते हुए संगठन ने मुझे अग्रसेन वार्ड से प्रत्याशी बनाया। कमलेश अग्रवाल जगह-जगह जनसंपर्क की शुरुआत कर चुके हैं और उन्हें वार्ड में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। कमलेश अग्रवाल ने क्षेत्र में आते ही अपने व्यक्तिगत नंबर का भी प्रचार-प्रसार कर दिया है । जनता से घर-घर जाकर अपील कर रहे हैं कि आधी रात को भी वह उनसे किसी भी समस्या को लेकर संपर्क कर सकते हैं। पूर्व एमआईसी मेंबर के इस वार्ड से चुनाव लडऩे की बात पर पूरे क्षेत्र में उत्साह व जोश का माहौल निर्मित हो गया है।

Share:

Next Post

3 बजे तक लिए गए उम्मीदवारों के नाम वापस

Wed Jun 22 , 2022
नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह किए जायेंगे आवंटित जबलपुर। शहर में होने जा रहे नगरी निकाय चुनाव में आज बुधवार कि दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारों के नाम वापस लिए जाने कि अंतिम तिथि है। आज सुबह 10.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक अभ्यर्थियों द्वारा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम वापसी का […]