इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ग्राहक को दी अंगूठी और चेन कम वजनी निकली थीं…

  • तनिष्क ज्वेलर्स पर जुर्माना…

इंदौर (Indore)। तनिष्क टाइटन कंपनी के एक शोरूम पर वकील और उसके रिश्तेदार को कम वजनी जेवर थमाने के बाद वे उपभोक्ता फोरम गए, जहांशोरूम संचालक पर जुर्माना लगाने के साथ नए जेवर देने का आदेश दिया गया है। अधिवक्ता कृष्णकांत और उनके रिश्तेदार लोकेश कालरा ने प्रिंसेस बिजनेस स्काई पार्क सी-21 के सामने तनिष्क के शोरूम से अलग-अलग दिनों में अंगूठी और चेन खरीदी थी। अधिवक्ता कृष्णा ने अंगूठी, जबकि लोकेश ने चेन खरीदी थी। जब उनका वजन कम निकला तो उन्होंने शोरूम के कर्ताधर्ताओं के पास जाकर इसकी शिकायत की, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली।


शोरूम संचालक निर्मल संचेती बताए जा रहे हैं। अधिवक्ता ने मामला उपभोक्ता फोरम में लगाया, जिसमें न्यायालय ने माना कि वजन में गड़बड़ी है। कालरा का आरोप है कि हमें कम वजन और कम कैरेट का सोना दिया गया। खरीदने-बेचने के लिए अलग-अलग कांटों और मीटर का इस्तेमाल किया जाता है। उपभोक्ता फोरम ने अनावेदक के व्यापार को अनुचित व्यापार व्यवहार और सेवा में कमी पाते हुए उनके खिलाफ आदेश दिया कि फरियादी पक्ष को नई चेन और अंगूठी दें। साथ ही शोरूम पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी किया।

Share:

Next Post

जिला उद्योग व्यापार केंद्र इस साल 3000 युवाओं को 50 हजार से लेकर 50 लाख रुपए का लोन देगा

Sat Jun 3 , 2023
इंदौर जिले की 19 बैंकों के टारगेट तय किए इन्दौर।  मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना (Chief Minister Entrepreneur Revolution Scheme) के अंतर्गत सरकार ने इस साल इंदौर जिला उद्योग व्यापार केंद्र (Indore District Industry Business Center) को 3000 शिक्षित बेरोजगार युवाओं ( Youth) को अपने पैरों पर खड़ा करने की जिम्मेदारी दी है। इस योजना के […]