धूल-मिट्टी से लोग परेशान, दस महीने से जगह-जगह अटके हैं काम, कई बाधाएं भी नहीं हट पाईं
इन्दौर। पिछले दस महीने से नगर निगम (Indore Nagar Nigam) 8 करोड़ की 1300 मीटर लंबी सडक़ मरीमाता से इमली बाजार चौराहे (Marimata to Imli Bazar Square) तक बनाने की मशक्क तक में जुटा है, लेकिन वहां पूरे रास्तेभर खुदी सडक़ों के कारण लोग हैरान-परेशान हैं। धूल, मिट्टी के कारण लोगों ने घरों के आगे तिरपाल बांध ली है तो कई लोग वहां से मकान छोडक़र किराये के मकानों में रहने चले गए हैं। कई जगह काम बंद पड़े हैं।
नगर निगम (Municipal council) ने मध्य क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण सडक़ के लिए दो हिस्सों में काम शुरू कराया था। पहला काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को सौंपा गया, जबकि दूसरा कार्य नगर निगम (Municipal council) के जनकार्य विभाग के जिम्मे किया गया। इनमें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाड़ा से इमली बाजार चौराहे तक सडक़ निर्माण कार्य तेजी से चला और अधिकांश जगह काम हो चुके हैं। खंभे और लाइनों के कुछ कार्य बाकी हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के अधिकारियों के मुताबिक राजबाड़ा से इमली बाजार तक की सडक़ का काम आने वाले दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, वहीं दूसरी ओर मरीमाता से इमली बाजार चौराहे तक की सडक़ का काम आधा-अधूरा पड़ा है, जिसके कारण रहवासी परेशान हैं। निगम ने दस महीने पहले इस सडक़ का काम तेजी से शुरू कराया था और शुरुआती दौर में कई जगह बाधाएं हटाई गई थीं, लेकिन अब जगह-जगह सडक़ें खोदकर आधी-अधूरी पटक दी गई हैं।
पीने का पानी भी नहीं
रहवासियों का कहना है कि खुदाई के चलते जगह-जगह नर्मदा की लाइनों के काम चल रहे हैं, जिसके कारण तोडफ़ोड़ से कई क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है और वे अन्य क्षेत्रों से गाडिय़ों पर पानी लेकर आते हैं। सडक़ की समस्याओं के चलते कई लोगों ने अपने मकान वहां से खाली कर दिए हैं और दूसरी जगह किराये के मकान लेकर रह रहे हैं।
धूल-मिट्टी से बीमार हो रहे हैं लोग घरों के आगे तिरपाल बांधी
सदर बाजार मेनरोड के आसपास के हिस्सों में सबसे ज्यादा बदहाल स्थिति है। वहां जगह-जगह खुदी सडक़ें और बड़े-बड़े गड्ढों के कारण बार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और साथ ही कई लोग धूल-मिट्टी के कारण बीमार हो रहे हैं। इसी के चलते सदर बाजार मुख्य मार्ग के दोनों छोर के मकानों पर लोगों ने तिरपाल बांधकर बचाव किया है। लोगों का कहना है कि सडक़ निर्माण उनके लिए मुसीबत बन गया है और सुबह से लेकर शाम तक तमाम जद्दोजहद करना पड़ती है।
बड़ी बाधाओं को हटाने का काम जल्द शुरू करेंगे
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि कुछ जगह बाधाओं के कारण काम रुके हैं और उनके मामले में जल्द ही निर्णय लेकर वहां कार्रवाई शुरू की जाएगी। वैसे पूर्व में निगम ने कई मकान, दुकान के बाधक हिस्से हटा दिए थे, लेकिन कुछ बड़ी बाधाएं हैं, जिनमें धर्मस्थल के हिस्से है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved