इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रिमझिम बारिश में ही धुल गई सड़क अब ठेकेदार को फिर से बनाना होगी


पीडब्ल्यूडी ने रिजेक्ट कर ठेकेदार को फिर से बनाने को कहा
इन्दौर। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण में किस तरह से गड़बड़ी होती है, इसका उदाहरण पिवड़ाय से केवड़ेश्वर मंदिर तक की सड़क है, जिसको एक महीने पहले ही बनाया गया था, लेकिन पिछले दिनों हुई रिमझिम बारिश में ही सड़क बह गई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इसे ठेकेदार को फिर से बनाने के लिए कहा गया है।
वैसे इस सड़क को पिवड़ाय से केवड़ेश्वर होते हुए तिल्लौर गांव तक बनाया जाना है। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का नवीनीकरण करने के लिए टैंडर जारी किए गए थे और इस पर काम हुआ भी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने आपत्ति भी ली थी कि सड़क को कमजोर बनाया जा रहा है और इस पर डामर की मोटी परत की बजाय पतली-सी परत बिछाई गई है, लेकिन उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया। अभी एक सप्ताह पहले इस क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सड़क की यह हालत हो गई कि इस पर चलना मुश्किल हो गया है। पूरी सड़क बारिश से धुल गई और उस पर जगह-जगह गड्ढे हो गए। इस मामले में विभाग के इंजीनियर श्री चौबे का कहना है कि हमने ठेकेदार को फिर से सड़क निर्माण का बोला है और जल्द ही काम शुरू किया जा रहा है।

Share:

Next Post

गुना में दलित परिवार पर हिंसा मामले में भड़कीं मायावती

Thu Jul 16 , 2020
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार पर पुलिस की बर्बरता की घटना पर आक्रोश जाहिर किया है। मायावती ने कहा है कि सभी सरकारें दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती हैं लेकिन उन्हें उजाड़े जाने की घटनाएं आम हैं। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस […]