मध्‍यप्रदेश

Neemuch में एक गांव के सरपंच का फिल्मी अंदाज में हुआ अपहरण

नीमच . मध्यप्रदेश के नीमच के डायली गांव में शादी को लेकर हुए विवाद के बाद सरपंच का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया  (video social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीमच के एडिशनल सीपी सुदंर सिंह कनेश (Sundar Singh Kanesh) ने बताया कि गांव के सरपंच बद्री लाल के पोते की शादी उनके समाज की परंपरा के मुताबिक बचपन में बालागंज में रहने वाले एक परिवार की लड़की से तय हुई थी।


कनेश ने बताया कि गांव के सरपंच बद्री लाल के पोते की शादी उनके समाज की परंपरा के मुताबिक बचपन में बालागंज में रहने वाले एक परिवार की लड़की से तय हुई थी। शादी के बाद वधू पक्ष ने लड़की ससुराल नहीं भेजा। इसके बाद दोनों पक्षों को मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर पर समझौते के लिए बुलाया गया। समझौते की जगह यहां दोनों पक्षों के बीच हंगामा और बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई। साथ ही अगले ही दिन वधू पक्ष के लोगों ने डायली के सरपंच बद्री लाल को सड़क पर रोक लिया। सरपंच को रोकने के बाद पहले पिटाई की गई और फिर उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद डायली गांव के लोगों ने आरोपी परिवार के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की।

नीमच के एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश के मुताबिक बालागंज गांव यानि वधू पक्ष के लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर (FIR) कर ली गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सरपंच के साथ मारपीट कर उसे छोड़ दिया था लेकिन पुलिस का सरपंच से अबतक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुटी है।

Share:

Next Post

कोविड परीक्षणों के लिए लाइन में लगे लोगों को मुफ्त पिज्जा स्लाइस

Fri Jun 25 , 2021
सिडनी। सिडनी में पिज्जा की एक दुकान(Shop) शहर भर में कोविड की जांच (Covid tests) कराने के लिए लाइन में लगे लोगों (People) को मुफ्त पिज्जा स्लाइस (Pizza) दे रही है। जब सिडनी के पूर्व में एक समुद्रतट उपनगर में स्थित साइट पिज्जा बार के मालिक ग्लेन मेजी और साथी स्टाफ सदस्यों ने स्थानीय कोविड […]