उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कर्मचारी प्रशिक्षित ही नहीं… आधे से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों के खाते में नहीं पहुँच सकी लैपटॉप की राशि

  • खाता नंबर गलत लिखा, कंप्यूटर भी चलाना नहीं आता

उज्जैन। जिले के सरकारी स्कूली में आधे से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि उनके बैंक खातों में नहीं पहुंच सकी है। इसके पीछे यह कारण बताया गया है कि जिन कर्मचारियों को यह काम सौंपा गया है वे प्रशिक्षित नहीं है। अर्थात ऐसे कर्मचारियों को कंप्यूटर चलाना तक नहीं आता। ऐसी स्थिति में बैंक खाता नंबर गलत लिखा गया वहीं कई विद्यार्थियों के नाम तक गलत लिखे गए। इस संबंध में एडीपीसी गिरीश तिवारी का यह कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और जिन विद्यार्थियों को राशि खाते में नहीं पहुंची है उन्हें राशि जल्द ही पहुंचाई जाएगी।


कोड तक सही दर्ज नहीं किए गए
जानकारी के अनुसार अभी तक 25 प्रतिशत बच्चों के खाते में ही लैपटॉप की राशि पहुंची है। कमोबेश यही हाल छात्रवृत्ति स्कीम का भी है। इन दोनों योजनाओं की 75 फीसदी यानी 419.25 करोड़ अभी सरकार के खाते में पड़ी है। लैपटॉप के लिए राशि वितरण योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से 91 हजार 493 विद्यार्थियों के खाते में 228 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की गई थी, लेकिन जिले के 25 फीसदी विद्यार्थियों के खाते में अब भी यह राशि नहीं पहुंची। इसकी बड़ी वजह है स्कूल, डीईओ दफ्तर और संकुल केंद्रों में बैठने वाले कई ऐसे बाबू जिन्होंने कई छात्र-छात्राओं के खाता नंबर पोर्टल में गलत दर्ज कर दिया। स्थिति ये है कि वे कई बैंकों के आईएफएससी कोड तक सही दर्ज नहीं किए गए। इस कारण कई छात्रों के खाते में राशि नहीं पहुंची। इस कारण विद्यार्थी जिला शिक्षा कार्यालय और स्कूल के चक्कर काट रहे हैं। खाते में राशि न पहुंचने का बहुत बड़ा कारण कर्मचारियों का प्रशिक्षित न होना है। खाता नंबर गलत लिख देने, कंप्यूटर को ठीक से नहीं चला पाने के कारण विद्यार्थियों के बैंक में खाते में राशि नहीं पहुंच पायी। कई खाता नंबर तो ऐसे हैं, जिसमें नाम विद्यार्थी का लिखा है ,लेकिन खाता किसी और नाम का है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने कक्षा 12 वीं के उन मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए पच्चीस हजार रूपए देने का ऐलान किया था जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कर्ष प्रदर्शन किया है। बीते दिनों सीएम ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले सहित प्रदेश के 91 हजार 493 विद्यार्थियों के खाते में 228 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की गई थी।

Share:

Next Post

रामघाट की बदहाली..पत्थर उखड़े

Thu Oct 13 , 2022
मुख्य घाट के बड़े लाल पत्थर उखड़े-नृसिंह घाट से रामघाट वाले मार्ग के ब्लाक हुए गायब-पोल भी गिर गया उज्जैन। महाकाल लोक का लोकार्पण होने के दो दिन बाद ही रामघाट क्षेत्र फिर से बदहाल होने लगा है। लोकार्पण के दस दिन पहले से इसे वॉल पेंटिंग, साफ-सफाई आदि कर खूब संवारा जा रहा था। […]