व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 16400 के नीचे


नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार एक बार फिर शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंक टूटकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 16400 के नीचे कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 187 अंक की गिरावट के साथ 54,706 के स्तर पर है, जबकि निफ्टी 53 अंक फिसलकर 16,304 पर कारोबार कर रहा है।


बीएसई का सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 54,892 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 60 अंक फिसलकर 16,356 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ खुला था। बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 568 अंक टूटकर 55,107 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153 अंक फिसलकर 16,416 के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

छुट्टी लेकर मतदान न करने वाले हो जाएं सतर्क, चुनाव आयोग उठानें जा रहा ये कदम

Thu Jun 9 , 2022
नई दिल्ली। शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं (voters) की उदासीनता दूर करने के लिए, चुनाव आयोग (EC) केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और 500 से अधिक कर्मचारियों वाली निजी कंपनियों को यह निगरानी करने के लिए कहने वाला है कि चुनाव के दिन कितने कर्मचारी विशेष अवकाश (Special Leave) का लाभ उठाते […]