व्‍यापार

Share Market : सप्ताह के आखिरी दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, 52500 के ऊपर सेंसेक्स

नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 194.38 अंकों (0.37 फीसदी) की तेजी के साथ 52517.71 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50.60 अंकों (0.32 फीसदी) की बढ़त के साथ 15742 के स्तर पर खुला। आज 1371 शेयरों में तेजी आई, 372 शेयरों में गिरावट आई और 45 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 फीसदी के लाभ में रहा।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एसबीआई, एचडीएफसी, टाइटन, आईटीसी, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, मारुति, ओएनजीसी, बजाज औटो और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर खुले।


प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 202.16 अंक (0.39 फीसदी) ऊपर 52,525.49 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 63.60 अंक (0.41 फीसदी) ऊपर 15,755 पर था। बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस रहीं।

समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आइसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 282.82 अंकों (0.54 फीसदी) की गिरावट के साथ 52,219.16 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 89.30 अंकों (0.57 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,678.20 के स्तर पर खुला था। 

Share:

Next Post

21 विशेषज्ञों ने Corona को हराने के लिए भारत को दिए आठ सुझाव, तुरंत लागू करने की जरूरत

Fri Jun 18 , 2021
डेस्‍क। भारत में कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगी है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। बीते दो महीने में कोरोना ने जो कहर बरपाया है। उसे याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। 15 दिनों तक रोजाना 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे […]