बड़ी खबर व्‍यापार

Meta के कर्मचारियों पर फिर लटकी छंटनी की तलवार, जा सकती है हजारों लोगों की नौकरी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पिछले कुछ साल से आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रही दिग्गज टेक कंपनी मेटा से बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफ़ॉर्म (company meta platform) अगले कुछ महीनों में कई राउंड में अतिरिक्त छंटनी करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इस बार भी कंपनी पिछले साल की तरह 13% के आसपास जॉब कट कर सकती है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने शुक्रवार को इस मामले से परिचित लोगों का हवाला दिया. मेटा ने चार महीने पहले 11,000 कर्मचारियों को जॉब से निकाल दिया था. तब इस छंटनी के पीछे आर्थिक संकट को ही जिम्मेदार बताया गया था.

अगले सप्ताह हो सकती है छंटनी की घोषणा
रिपोर्ट के अनुसार, नए जॉब कट की पहली लहर की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. इसके तहत गैर-इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (Non-Engineering Department) के लोगों की नौकरी सबसे पहले जाने की आशंका है. यही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन छंटनी के अलावा कुछ परियोजनाओं और टीमों को भी बंद करने की तैयारी में है. यही नहीं, कंपनी सेकेंड फेज में पहली घोषणा के बाद कुछ और चरणों में भी और लोगों को नौकरी से निकाल सकती है.


पहले चरण में 1 हजार कर्मचारियों पर खतरा
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने कर्मचारियों की छंटनी करने के लिए लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है. इस बार छंटनी के पहले चरण में 1000 लोगों पर गाज गिर सकती है. मेटा कर्मचारियों को इस बात की चिंता है कि अगर वे अपनी नौकरी खो देते हैं, तो क्या उन्हें इस महीने मिलने वाला बोनस मिल पाएगा? इसके अलावा मेटा कर्मचारियों के मन में और भी कई सवाल गुजर रहे हैं.

कई बड़ी कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी
बता दें कि पिछसे साल से लेकर इस साल अब तक कई बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियां बड़े स्तर पर छंटनी कर चुकी है. माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और ट्विटर से करीब 70 हजार भारतीय टेक्नोक्रेटस नौकरी गंवा चुके हैं.

Share:

Next Post

उज्‍जैन में धूमधाम से मनाई जाएगी रंगपंचमी, बाबा महाकाल के दरबार में निभाई जाती है ऐसी अनूठी परंपरा

Sat Mar 11 , 2023
उज्जैन (Ujjain)। होली के पांचवें दिन रंगपंचमी (Rang Panchami) का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में रंगपंचमी का खास महत्व है. भगवान महाकाल के दरबार में रंगपंचमी पर अनूठी परंपरा निभाई जाती है. पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. रंगपंचमी पर्व पर भगवान […]