इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लाइनें मिलाने के लिए फिर खोदा यशवंत रोड पर विशालकाय गड्ढा

अब यशवंत रोड से पीपली बाजार तक लाइनें जोडऩे का काम चलेगा

इन्दौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में ड्रेनेज लाइनों (Drainage Lines) के लिए लगातार सडक़ें (Roads) खोदने का सिलसिला जारी है। डेढ़ माह में दूसरी बार फिर यशवंत रोड (Yashwant Road ) पर लाइनों को मिलाने के लिए विशालकाय गड््ढा (Ditch) खोदा गया और अब वहां काम पूरा होने के बाद यशवंत रोड से पीपली बाजार तक काम शुरू होगा।


मध्य क्षेत्र की वर्षों पुरानी लाइनों को नई लाइनों से जोडऩे का काम के लिए करोड़ों का ठेका दिया गया है और अब तक करीब एक दर्जन इलाकों में लाइनें बदली जा चुकी हैं, ताकि ड्रेनेज चौक होने की समस्या खत्म हो। स्मार्ट सिटी ने दो अलग-अलग फर्मों को यह काम सौंपा है और डे्रनेज की मेनलाइन यशवंत रोड से गुजर रही है, वहां लाइनों को जोड़ेन का काम लगातार चल रहा है। डेढ़ माह पहले ही निगम ने दो से तीन दिनों तक वहां सडक़ का एक छोर बं दकर का शुरू कराया था। कल रात फिर चौराहे पर विशालकाय गड््ढा खोदा गया और छोटी लाइनों को बड़ी लाइनों से मिलाने का काम किया गया। अफसरों के मुताबिक कागदीपुरा, छत्रीबाग क्षेत्र में पहले से ही काम चल रहा है और अब यशवंत रोड से पीपली बाजार के बीच यह काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए ट्रेचलेस पद्धति से अंडरग्राउंड लाइनों बिछाई जाएगी और कई जगह गड््ढे खोदकर लाइनों के काम पूरे किए जाएंगे।

Share:

Next Post

अब Passport बनवाना हुआ कापी आसान, बिना डॉक्यूमेंट का बनेगा काम, जानें ये नया नियम

Sat May 4 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पासपोर्ट (Passport) बनवाने के बारे में सोच रहे हैं और आपको काफी परेशानियों (troubles)का सामना करना पड़ रहा है तो हम कुछ आसान तरीके (easy ways)बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आपके लिए पासपोर्ट (Passport)बनवाना तो आसान होगा ही, साथ में डॉक्यूमेंट्स भी लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब […]