जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

घाना में मिले बम की जांच करने पहुंची टीम

  • कैसे पहुंचा एयरफोर्स का बम, जांच जारी

जबलपुर। खमरिया में गत दिवस शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब इस्टेट से लगे घाना के रहवासी क्षेत्र में एक बम मिला। बम एयरफोर्स द्वारा उपयोग में किया जाने वाला बताया जाता है। क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल इस की सूचना खमरिया फैक्ट्री के अधिकारियों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ आई बी ने बम को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खमरिया थाना अंर्तगत ग्राम घाना में दुर्गामंदिर के पास राय कॉम्प्लेक्स के सामने रहने वाले इ्ंद्र कुमार राय और उमेश नायडु के घर के सामने सुबह एक बम मिला। जिसकी सूचना तत्काल खमरिया फैक्ट्री के अधिकारियों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों  ने बम को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा की बम का 114 एमएम का है। बम कहा ने आया कौन लेकर आया फिलहाल इस की जानकारी नहीं मिल पाई है। चर्चा है कि एलपीआर टेस्टिंग के दौरान फूटे अनफूटे बम और उनके खोल वहीं पड़े रहते हैं। जिसे आसपास के ग्रामीण कीमती धातुओं के चक्कर में उठा लेते हैं। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे है।

Share:

Next Post

जंगली सुअर मारने के लिये लगाए करंट वाले तार से चौकीदार की मौत

Sat Jun 4 , 2022
जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया मामला जबलपुर। जंगल में अवैध रूप से ट्रांसफार्मर में जीआई तार लगाकर करेंट फैलाकर जंगली सुअर का शिकार करने के लिए लगाए गए तारों की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर […]