इंदौर न्यूज़ (Indore News)

गिरा दिन और रात का पारा, बन रहा रिकार्ड

  • परसों रात से भी ठंडी रही कल की रात और बन गई इस मौसम की सबसे सर्द रात

इंदौर। शहर में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिनों से तापमान में रोजाना गिरावट हो रही है और इसके साथ ही रोज नया रिकार्ड बन रहा है। कल की रात परसों से भी ज्यादा ठंडी रही और इसके साथ ही यह इस मौसम की सबसे ठंडी रात बन गई। पारा पहली बार 12 डिग्री के करीब पहुंचा है। हालांकि पिछले सालों की तुलना में यह अभी भी ज्यादा है। मौसम विभाग ने आज और कल तापमान में और गिरावट की बात कही है।

उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में भी तेज ठंड देखी जा सकती है। इसका असर इंदौर सहित प्रदेश में भी नजर आ रहा है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.4 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं का रुख पूर्वी व उत्तर-पूर्वी रहा। इनकी अधिकतम गति 22 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

आज और कल रात सबसे कम रहेगा तापमान
उत्तर की ओर से आ रही हवाओं के कारण इंदौर में ठंड का असर बढ़ गया है। आज और कल रात का तापमान और नीचे जाने की संभावना है। इस दौरान यह 10 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है। वहीं दिन का तापमान भी 23 से 25 डिग्री के बीच रहेगा। परसों से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन यह बहुत ज्यादा नहीं होगी।

Share:

Next Post

बन गया माछलिया घाट का बचा 100 मीटर लंबा हिस्सा

Tue Dec 19 , 2023
कानवाय के लिए नहीं रुकना पड़ेगा, दो-तीन दिन में जनता गुजर सकेगी इंदौर। इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत माछलिया घाट में फोर लेन सडक़ बनाने का काम दो साल के इंतजार के बाद आखिरकार पूरा हो गया है। इसके बनने से घाट सेक्शन का सफर न केवल जल्दी पूरा होगा, बल्कि लोग सुरक्षित तरीके […]