धर्म-ज्‍योतिष मध्‍यप्रदेश

मंदसौर में स्थापित है धन के देवता कुबेर का मंदिर

मंदसौर। मंदसौर के पास खिलचीपुरा (Khilchipura Near Mandsaur) में प्राचीन कुबेर मंदिर (Ancient Kubera Temple) पर पर्व की तैयारियां शुरू हो गई। शिव पंचायत के भगवान कुबेर (bhagavaan kuber) विराजित हैं। पंडित उमेश जोशी ने बताया धनतेरस पर मंदिर पर सुबह अभिषेक व पूजा अर्चना होगी। उसके बाद परिसर में हवन किया जाएगा। दिनभर धार्मिक आयोजन होंगे। जोशी ने बताया इस बार 23 को धनतेरस व 24 को रूप चतुर्दशी और दीपावली एक साथ मनाई जाएगी।



पंडित एवं ज्योतिषाचार्य उमेश जोशी ने शुक्रवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया धनतेरस 22 एवं 23 अक्टूबर दोनों दिनं मनेगी। प्रदोष ओर धन्वंतरि जयंती भी इसी दिन है। शाम को अखंड दीपक लगाने का समय 6 से 9 बजे तक रहेगा। 24 अक्टूबर को रूप चतुर्दशी और दीपावली एक साथ है। रूप चतुर्दशी से संबंधित कार्य सुबह 6 से 7. 30 के समय में किए जाएंगे। उसके बाद दीपावली पर्व से संबंधित कार्य होंगे। 26 अक्टूबर को अन्नकूट, गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व रहेगा।

 

Share:

Next Post

सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया महबूबा मुफ्ती को

Fri Oct 21 , 2022
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Jammu-Kashmir) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष (President) महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को उनका सरकारी आवास (Government Bungalow) खाली करने (To Vacate) का नोटिस दिया गया (Notice Served)। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि श्रीगर में स्थित ‘फेयर व्यू हाउस से बेदखल करने का नोटिस मुझे […]