इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लक्झरी होटल में रुके ठग की परवरिश ज्योतिषी के घर हुई थी, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताकर युवती से बनाए थे संबंध


– गोद लेने वाले परिवार ने दिया था शर्मा सरनेम
इंदौर। विजय नगर क्षेत्र की वॉव होटल से जिस ठग आयुष शर्मा निवासी सेठी नगर उज्जैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके कारनामों की लिस्ट कल पुलिस ने निकाली तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। उज्जैन के नामी ज्योतिषी के घर इस ठग का बचपन बीता था। ज्योतिष ने इसे गोद लिया था। इसके बाद उसने ठगी का नया तरीका खोज लिया और स्वयं को क्राइम ब्रांच का अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताकर लोगों को ठगता रहा।
विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया कि आयुष के माता-पिता नहीं हैं। उसे उज्जैन के ज्योतिषी माधव शर्मा ने गोद लिया था। यहां उसकी बचपन बीता है। शर्मा सरनेम भी गोद लेने वाले ज्योतिषी ने दिया था। ज्योतिषी के घर परवरिश होने के बावजूद आयुष लोगों को ठगने लगा। उसने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बताकर एक युवती को झांसे में लिया और उससे शादी करने का वादा कर उसका शोषण करता रहा। उसने उज्जैन में आर्मी वाले को लॉकडाउन के दौरान ठगा था। उसने आर्मी वाले से गरीबों को भोजन पैकेट वितरित करने के नाम पर रुपए लिए थे। इसकी भी शिकायत पुलिस में दर्ज है। ठगोरे की पोल तब खुली जब उसने इंदौर के डीआईजी हरिनारायणचारी को फोन लगाकर रौब झाडऩे की कोशिश की। बातचीत में ही डीआईजी ने ठगोरे को भांप लिया और अधिकारी भेजकर धरदबोचा।
अड़े-सड़े लोगों के नंबर बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम पर मोबाइल में सेव कर रौब झाड़ता था ठगोरा
आयुष के मोबाइल में दर्ज नंबरों की पुलिस ने जांच की तो उसमें पूरे देश के आईएस और आईपीएस अधिकारियों के नंबर मिले। वह यहां उज्जैन में दर्ज आपराधिक मामलों में फरारी काट रहा था। फरारी भी लक्झरी होटलों में रौब झाडक़र काटता था। वह रौब झाडऩे के लिए एक और तरीका अपनाता था। वह यह कि कुछ अधिकारियों के नाम उसके दोस्तों के मोबाइल नंबरों पर सेव कर लेता था। उनके फोन आते थे तो उठाता नहीं था, जिससे उसके सामने खड़े लोगों को प्रतीत होता था कि यह इतना बड़ा आदमी है कि बड़े-बड़े अधिकारियों के फोन तक नहीं उठाता। अभी पुलिस उसके और भी कारनामों का खुलासा करने वाली है। आज उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ की जाएगी।

Share:

Next Post

106 एकड़ पर बनी ओमैक्स हिल्स सहित 600 एकड़ जमीन खुर्द-बुर्द, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा प्रशासन

Thu Sep 17 , 2020
1200 करोड़ की सरकारी पट्टे की जमीनें बिक गईं बिल्डरों को इंदौर, राजेश ज्वेल।  बायपास से लगे मोरोद मांचला में 7 साल पहले प्रशासन ने भूमिहीन किसानों और हरिजनों को पट्टे पर दी सरकारी जमीनों की अफरा-तफरी का बड़ा घोटाला उजागर किया था, जिसमें लगभग 600 एकड़ सरकारी पट्टे की जमीनें अधिकांश बिल्डरों के हत्थे […]