इंदौर न्यूज़ (Indore News)

व्यापारी पर लोडिंग चढ़ी, परिवार ने की आंखें दान

पिछले महीने ही बहनों को शादी के बाद विदा किया था

इन्दौर। ट्रांसपोर्ट (Transport) से बिल्टी लेकर एक्टिवा (Activa) से आ रहे एक साबुन व्यापारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। व्यापारी को पहले लोडिंग (Loading) ने टक्कर मारकर गिराया, फिर लोडिंग उस पर चढ़ गई। परिवार ने उसकी आंखें दान की है।


28 वर्षीय खातीवाला टैंक निवासी राहुल पिता हरीश बगानी कल शाम ट्रांसपोर्ट लोहा मंडी से ट्रांसपोर्ट की बिल्टी लेकर एक्टिवा पर सवार होकर लौट रहा था। लोहामंडी ब्रिज पर राहुल की एक्टिवा को एक लोडिंग वाले ने टक्कर मार दी। जैसे ही राहुल की एक्टिवा सडक़ से गिरी तो टक्कर मारने वाले वाहन का पहिया उस पर से गुजर गया। इस घटना में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर थाने ले गई। आज राहुल के शव का पोस्टमार्टम हुआ। राहुल का परिवार मुस्कान फाउंडेशन से जुड़ा था। उन्होंने राहुल की मौत के बाद उसकी आंखें दान की।

Share:

Next Post

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की 19 कारें जब्त

Sun Feb 25 , 2024
11 स्थायी वारंटी, 8 गिरफ्तारी वारंट और 3 फरार आरोपी पकड़े शहर में बढ़ती वारदातों के चलते पुलिस का चेकिंग अभियान इन्दौर। शहर में लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस ने कल देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया। इसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 19 लोगों की कार जब्त की गई, वहीं कई वारंटी […]