देश मध्‍यप्रदेश

आदिवासी युवक को दबंगों ने दी तालिबानी सजा, ट्रक के पीछे बांध सड़क पर घसीटा, मौत के बाद मचा हड़कंप

नीमच। एमपी के नीमच जिले (Neemuch Tribal Dragged Case) में आदिवासी युवक को तालिबानी सजा दी गई। उसे पिकअप से बांधकर घसीटा गया है। इसमें युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर किया है। कुल आठ लोग आरोपी बनाए गए हैं। वहीं, आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर रही है। नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा (Neemuch SP Suraj Kumar Varma) ने बात करते हुए कहा है कि पीड़ित का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड था।

दरअसल, घटना नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने पहले तो युवक को बाइक से टक्कर मारी। फिर आदिवासी युवक कान्हा लाल भील को बाइक से बांधकर घसीटा गया है। घटना 26 अगस्त की है। वीडियो वायरल शनिवार को हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घटना को लेकर सियासत भी तेज है। वीडियो के आधार पर आठ आरोपियों को चिह्नित किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बढ़ सकते हैं आरोपी
एसपी ने कहा कि अभी आठ लोगों से पूछताछ करेंगे। वीडियो में आरोपियों के चेहरे सीधे तौर पर दिख नहीं रहे हैं। हमलोग तकनीकी साक्ष्य को भी इकट्टठा कर रहे हैं। साथ ही यह पता कर रहे हैं कि कौन किसको कॉल कर बुलाया था। अगर वहां कोई खड़ा था या फिर आया था, तो वह भी उसमें संलिप्त माना जाएगा। ऐसे में आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है। हम जल्दबाजी में किसी को आरोपी नहीं बनाना चाहते हैं। पहले पूरी जांच करेंगे। प्रमुख रूप से आठ लोग इस घटना में शामिल हैं, जांच के दौरान भी यह बात सामने आई है।


पीड़ित का है क्रिमिनल बैकग्राउंड
नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि मृतक का भी पुराना क्रिमिनल रेकॉर्ड था। वह सुबह-सुबह रोड के बीच में खड़ा था और गाड़ियों को रुकवा रहा था। ऐसे में आरोपी को लगा कि यह चोरी या लूट के इरादे से खड़ा है। इसके बाद वहां पर मारपीट शुरू हो गई। आरोपी ने अपने गांव से अन्य लोगों को बुलाकर जो किया वह काफी निंदनीय है। इसके बाद घटनाक्रम आगे बढ़ा है।

घटना है निंदनीय
इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हैं। नवभारत टाइम्स.कॉम ने नीमच सांसद सुधीर गुप्ता से उनका पक्ष जानना चाहा। सांसद ने फोन पर पहले हमें बताया कि हमें अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, अपडेट होकर बताते हैं। थोड़ी देर बाद उन्होंने फोन कर बताया कि इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा के अनुसार इस पर सख्त कार्रवाई हुई है। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि घटना निंदनीय है। वह पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे।

कमलनाथ ने साधा निशाना
पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि ये एमपी में क्या हो रहा है। अब नीमच जिले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आई है। मृतक को चोरी की शंका में बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयत से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का कोई डर नहीं है। सरकार नाम की चीज कहीं नजर नहीं आ रही है।

Share:

Next Post

जिम ट्रेनर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा प्रेमिका और चचेरी बहनों को मेरा मरा मुंह मत दिखाना, नहीं तो

Sun Aug 29 , 2021
इंदौर। एक 24 वर्षीय जिम ट्रेनर (Gym Trainer) ने रात को फांसी (Hanging) लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या के कई कारण बताए जा रहे हैं। उसने एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी लिखा है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि प्रेमिका और संपत्ति विवाद (Property Dispute) के कारण उसने यह कदम उठाया है। संयोगितागंज […]