आचंलिक

सरकारी जमीन पर बने गोदाम को किया जमींदोज

  • जमीन को निजी बताकर 8 लाख में सौदा किया

नागदा। गवर्नमेंट कॉलोनी में सरकारी जमीन पर बने दोना-पत्तल के गोदाम को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच नायब तहसीलदार पुलकित जैन के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के चलते गोदाम पर जेसीबी चलाकर इसे तोड़ दिया। गोडाउन के कब्जेधारी ब्रजमोहन अग्रवाल के अनुसार गवर्नमेंट कॉलोनी शिवपुरा स्थित रतलाम रेलवे फाटक से पहले स्थित इस जमीन को महेंद्रसिंह शेखावत ने क्षेत्र 8 लाख 51 हजार रुपए में ली थी। गत अप्रैल महीने में सौदा होने के बाद नकद व खाते में राशि चुकाई थी। इसके बाद ही उक्त जगह पर निर्माण किया। ब्रजमोहन ने बताया कि उसने यहाँ दोना-पत्तल का कारखाना डालने के लिए निर्माण किया था।


शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर राजस्व रिकॉर्ड में जमीन को देखा गया। रिकॉर्ड में जमीन शासकीय सर्वे नंबर पर होना पाई गई। जिस पर गुरुवार को नायब तहसीलदार जैन के नेतृत्व में राजस्व व नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। ब्रजमोहन ने बताया कि उसे अतिक्रमण हटाने के लिए किसी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है। अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जिन्हें पुलिस की मदद से हटाया गया।

Share:

Next Post

हरदा से उज्जैन जा रही बस भोपाल इंदौर हाईवे पर पलटी जावर के पास हुई दुर्घटना 15 यात्री घायल

Fri Sep 16 , 2022
आष्टा। गुरुवार को भोपाल इंदौर मार्ग पर जावर थाना अंतर्गत हरदा से उज्जैन की ओर जा रही यात्री बस एक बाइक को टक्कर मारती हुई पलट गई। जिसमें 15 यात्री घायल हुए हैं 2 यात्री गंभीर बताई जा रहे हैं जिन्हें आष्टा के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर कर दिया। प्राप्त […]