विदेश

‘दुनिया में आग लगी है’, राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने जो बाइडन पर लगाए गंभीर आरोप

वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दावेदार निक्की हेली ने राष्ट्रपति जो बाइडन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दुनिया में इस वक्त आग लगी है और ऐसे हालात से निपटने के लिए अमेरिका को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। निक्की हेली ने ये भी कहा कि अगर जो बाइडन अफगानिस्तान में कमजोर ना पड़ते तो शायद ये हालात पैदा ही नहीं होते। निक्की हेली ने हाल ही में अमेरिका द्वारा ईरान को छह अरब डॉलर की रकम जारी करने के फैसले की भी आलोचना की थी।


निक्की हेली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में निक्की हेली ने लिखा कि ‘शर्म की बात ये है कि हम इस भयानक स्थिति में होते ही नहीं अगर जो बाइडन अफगानिस्तान में इतने कमजोर ना होते, यूक्रेन में धीमे ना होते, ईरान को बढ़ावा नहीं दे रहे होते और सीमाओं से इतने अनुपस्थित ना होते। दुनिया में आग लगी हो और इन हालात से निपटने के लिए अमेरिका को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है।’

Share:

Next Post

Ananya Panday ट्रैफिक से हुईं परेशान! ऑटो की सवारी करती आईं नजर

Fri Oct 20 , 2023
मुंबई। महंगी और सुविधाजनक गाड़ियों में घूमने वाले बॉलीवुड सितारे जब सार्वजनिक वाहनों आदि में यात्रा करते दिखते हैं, तो हमेशा सुर्खियां बनती हैं। बीते दिनों ऋतिक रोशन मेट्रो में नजर आए थे। अब हाल ही में अनन्या पांडे (Ananya Panday) ऑटो से सफर करके चर्चा में आ गई हैं। अनन्या पांडे हाल ही में […]