विदेश

PAK के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एप Google ने प्ले स्टोर से हटाया

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) के एप ‘अच्छी बातें’ को गूगल प्लेस्टोर (google playstore) ने हटा दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासे के बाद गूगल ने यह कार्रवाई की है। एप हटाए जाने तक इसे 5000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था।


एप के तार सीधे तौर पर जैश सरगना मसूद अजहर से जुड़े थे। एप के डेवलपर ने एक ब्लॉग पेज भी बनाया था जो एप के विवरण वाले पेज से हाइपरलिंक था। इस पेज पर दो बाहरी पेज भी हाईपरलिंक थे जिसमें मसूद अजरह के संदेश वाले वीडियो और उसके छोटे भाई अब्दुल रौफ असगर और करीबी तल्हा सैफ की रिकॉर्डिंग भी थी।

इसमें एक पेज पर मसूद अजहर की लिखी किताबें भी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा होने के बाद गूगल ने इसे अपने प्लेस्टोर से हटा दिया है।

Share:

Next Post

जरा पाक परस्तों का नंगा नाच तो देखो

Fri Oct 29 , 2021
– आर.के. सिन्हा भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 ओवर वर्ल्ड कप के पहले मैच के दौरान जिस तरह से कश्मीर और पंजाब में पाकिस्तान परस्तों ने खुलकर भारत विरोधी नारेबाजी, आतिशबाजी करके जश्न मनाया उसे सारे देश ने देखा। इसे कहते हैं, एहसान फरामोशी। ये जिस देश में रहते हैं या जहां का खाते हैं, उस […]