विदेश

दुनिया के सबसे मोटे बच्‍चे हुए बड़े, वजन भी हुआ कम

नई दिल्‍ली (New Delhi)। आज दुनिया भर में ज्‍यादातर लोग मोटापे से परेशान (troubled by obesity) हैं। लोग कोशिश कर रहे हैं कि कैसे भी करके खुद को फिट रखें इसके लिए लोग जिम सहित कई उपाय करते हैं। मगर इस सबके बीच दुनिया का सबसे मोटा बच्‍चा की खबर सामने आई है। दुनिया का सबसे मोटे बच्चे हो अब हो गए बड़े किसी भी उम्र में मोटापा या अधिक वजन (obesity or overweight) होना काफी बड़ी परेशानी होती है। अगर कम उम्र के बच्चों की बात की जाए तो उन लोगों का अधिक वजन मुसीबत बन जाता है। अगर किसी बच्चे का वजन बढ़ जाता है तो कम उम्र होने के कारण वे ना ही खान-पान पर कंट्रोल कर पाते हैं और ना ही अधिक फिजिकल एक्टिविटी कर पाते हैं।

दुनिया के सबसे मोटे बच्चे के रूप में मशहुर हुए आर्या परमाना अब पतले हो गए हैं। इंडोनेशिया के आर्या परमाना का वजन 193 किलोग्राम था। साल 2016 में जब आर्या 10 वर्ष का था, तब उसने वजन घटाने का अपना सफर शुरू किया था। उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वयरल हो रही हैं। जिसमें वह पहले के मुकाबले काफी पतला नजर आ रहा है।

दुनिया में ऐसे कई बच्चे हुए जिनका वजन उम्र से काफी अधिक रहा. इन बच्चों में से किसी ने अपने आपको ट्रांसफॉर्म कर लिया तो किसी की जिंदगी खत्म हो गई. ये बच्चे जिनका शुरू से ही वजन अधिक था और टीन एज तक भी उनका वजन बढ़ता गया।



1. आर्या प्रेरमना -इंडोनेशिया के रहने वाले एक 9 साल के आर्या प्रेरमना (Aria Permana) का वजन कुछ साल पहले करीब 200 किलो था जो दुनियाभर में ‘सबसे मोटे लड़के’ के रूप में फेमस हुआ था. लेकिन अब आर्या पूरी तरह बदल गया है क्योंकि उसने कुछ साल पहले अपना करीब 120 किलो वजन कम किया है.

आर्या वीडियो गेम खेलते हुए दिन भर प्रोसेस्ड फूड, जंक फूड जैसे कि इंस्टेंट नूडल्स, फ्राइड चिकन और कोल्ड ड्रिंक्स पीता रहता था. यानी कि वह इतनी कम उम्र में भी करीब 7 हजार कैलोरी का सेवन कर रहा था जो उसके शरीर की जरूरत से करीब छ:-सात गुना अधिक था. आर्या चल फिर नहीं सकता था, नीचे नहीं बैठ सकता था, घर में नहा नहीं सकता था तो वह घर के बाह हौद में नहाता था, उसकी फिटिंग के कपड़े नहीं आते थे.

अप्रैल 2017 में आर्या की बैरिएट्रिक सर्जरी हुई जिसके बाद वह बैरिएट्रिक सर्जरी कराने वाला सबसे कम उम्र का लड़का बन गया. जकार्ता के ओमनी हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद उसकी मुलाकात बॉडीबिल्डिंग चैंपियन आदे राय से हुई जिन्होंने वेट ट्रेनिंग से उसका वजन कम कराया.

2. एंड्रेस मोरेनो – एंड्रेस मोरेनो का जन्म के समय ही वजन 5.8 किलो था. मैक्सिको के रहने वाले एंड्रेस का वजन मात्र 10 साल की उम्र तक करीब 118 किलो हो गया था. 20 साल की उम्र में एंड्रेस पुलिस में भर्ती हुए लेकिन लगातार वजन बढ़ने के कारण वह बिस्तर पर रहने के लिए मजबूर हो गए.

कुछ सालों में ही उनका वजन 444 किलो हो गया और उन्हें दुनिया का सबसे मोटा व्यक्ति के रूप में जानने लगे. दिसंबर 2015 में उनके पेट की बाइपास सर्जरी हुई और वह खुद के पैरों पर खड़े होने लगे. लेकिन कुछ ही समय बाद क्रिसमस के मौके पर उन्होंने एक दिन में 6 कोल्ड्रिंक एक साथ पी लीं और 38 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई.

3. कैटरीना रायफोर्ड – फ्लोरिडा की रहने वाली कैटरीना रायफोर्ड को एक समय दुनिया की सबसे मोटी महिला के रूप में जाना जाता था. एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने बताया था, ‘मुझे मिठाइयां, डोनट्स और चॉकलेट केक जैसी हाई कैलोरी वाली चीजें खानी काफी पसंद थीं इसलिए मेरा वजन बढ़ता गया.’ 14 साल की उम्र तक उनका वजन 203 किलो था और उन्हें खाने की लत लग चुकी थी कि उन्हें साइकायटिस्ट के पास भेजा गया.

वहां आठ महीने तक रहने के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. जब वह 21 साल की हुईं तो उनका वजन 285 किलो हो गया था. धीरे-धीरे उनका वजन 438 किलो हो गया और वह बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थीं. जून 2009 में उनकी गैस्ट्रिक बाइपास सर्जरी हुई और 2017 में उनका वजन करीब 127 किलो हो गया. अब वह 47 साल की हो गई हैं और काफी फिट हैं.

4. जुआन पेड्रो फ्रेंको – जुआन पेड्रो फ्रेंको शुरू से ही सामान्य बच्चे की तरह नहीं थे. मात्र 6 साल की उम्र में ही उनका वजन लगभग 63 किलो था. जब वह टीनएज में आए को उनका वजन 165 किलो हो गया और कुछ साल बाद उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में World’s Heaviest Human का खिताब दिया गया जिनका वजन 594 किलो हो चुका था।

32 साल का होने के बावजूद भी उन्हे डायपर पहनना होता था क्योंकि वह बाथरूम नहीं जा सकता था। उसे हिलाने के लिए 8 लोगों की जरूरत होती थी। जुआन का वजन किसी तरह 171 किलो कम हुआ. लेकिन जब गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी हुई तो उनका वजन 330 कम हुआ और उसके बाद वह चल सकते थे, बाथरूम जा सकते थे और थोड़ा बहुत चल सकते थे।

5. दजमबुलत खातोखोव – दजमबुलत खातोखोव कम उम्र से ही काफी फेमस है. उसके फोटो-वीडियो काफी वायरल भी होते हैं. उसे ‘दुनिया का सबसे मजबूत बच्चा’ (World’s strongest kid) का खिताब भी मिल चुका है। 1 साल की उम्र में दजमबुलत का वजन 13 किलो और तीन साल की उम्र में दजमबुलत का वजन 48 किलो था।

दजमबुलत का वजन 6 साल की उम्र में 95 किलो और 9 साल की उम्र में 146 किलो हो गया. 17 की उम्र में उसने कई रेसलिंग जीतीं और उसका वजन 230 किलो हो गया. उसने वजन कम करने का फैसला लिया और कुछ ही समय में उसने करीब 171 किलो वजन कम कर लिया था. लेकिन कुछ साल पहले 21 साल की उम्र में दजमबुलत की मौत हो गई।

Share:

Next Post

कांवड़ियों के बीच दिखे उपद्रवी! बवाल के दौरान आए और करने लगे फायरिंग

Tue Aug 1 , 2023
बरेली: बरेली में हुए कांवड़ियों के उपद्रव के मामले में फायरिंग का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कांवड़ियों की भीड़ में घुसकर दो उपद्रवियों ने फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को कंट्रोल किया था. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी […]