विदेश

अमेरिका में बहती है दुनिया की सबसे छोटी नदी, जानें क्‍या है खासियत

वॉशिंगटन। दुनिया की सबसे लंबी नदी तो नील (Nile) है लेकिन क्या आपको दुनिया की सबसे छोटी नदी (Shortest river of world) के बारे में मालूम है. इस नदी की लंबाई इतनी कम है कि आप कहेंगे कि इसे नदी क्यों कहा जाता है. जानिए अमेरिका(America) में बहने वाली इस हैरत भरी नदी के बारे में.
क्या आपने ऐसी नदी के बारे में सुना है, जो बमुश्किल 04-05 घरों तक ही बहती हो. उसकी लंबाई बस इतनी ही हो. आप कहेंगे कि क्या नदी इतनी छोटी भी हो सकती है. तो जवाब है बिल्कुल ऐसा हो सकता है. एक ऐसी नदी है जिसकी लंबाई सुनकर आप चकरा ही जाएंगे. वैसे अंदाज लगाइए उसकी लंबाई कितनी होगी, जिसको हम आपको आगे बताएंगे.



इस नदी का नाम रो रिवर(row river). ये मोंटाना अमेरिका(Montana America) में बहती है, फिर कुछ मीटर के बाद ही ये मिसूरी नदी में मिल जाती है. दुनिया की इस सबसे छोटी नदी की लंबाई केवल 201 फीट यानि 61 मीटर है यानि तकरीबन उतनी ही जितना लंबा कोई मॉल होता है या मध्यम दर्जे के एक कतार में बने हुए 04-05 घर.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड्स में भी इसे दुनिया की सबसे छोटी नदी का दर्जा मिल चुका है. रो नदी 6-8 फीट यानि 1.8-2.4 मीटर तक गहरी है. दरअसल इस नदी के बारे में दुनिया को सबसे पहले 1987 में पांचवीं की क्लास तक पढ़ाने वाली सुसी नार्दिंगर ने बताया. उन्हीं के छात्रों ने फिर अमेरिकी बोर्ड में एक याचिका दायर करके कहा कि इस नदी का नाम उनके बताए नाम के अनुसार रो रिवर रखा जाए.
फिर इसी स्कूल के एक छात्र से एनएफएल के नामी फुटबालर बने डलास नील ने एक टीवी शो में इन नदी के बारे में बताया. इससे पहले ओरेगान में बहने वाली डी नदी को दुनिया की सबसे छोटी नदी माना जाता था., इसकी लंबाई 130 मीटर यानि 440 फीट थी. हालांकि इसके बाद गिनीज बुक के सामने इससे भी छोटी नदी के कई दावे किए गए लेकिन वो माने नहीं गए.
रो रिवर को नदी मानने की एक बड़ी वजह इसका बड़ा आकार, चौडी जगह और गहराई थी. ये नदी बस थोड़ा सा ही चलकर मिसूरी नदी में मिलती है और ग्रेट स्प्रिंग्स स्टेट पार्क में ग्रेट फॉल का रूप ले लेती है. हालांकि मिसूरी नदी में मिलने से पहले ये उसके समानांतर भी बहती है.
अब सवाल ये भी है कि इस सबसे छोटी नदी के पानी का स्रोत क्या है. उसमें कहां से पानी आता है. दरअसल ये चूने के पत्थरों के नीचे से बहती रहती है. और फिर यहां पर बाहर आती है. बताया जाता है कि जब ये जमीन के नीचे बहती है तो उसमें भी काफी पानी लेकर बहती है. लोगों को इसका पानी गर्मी में ठंडा और ठंड के दिनों में गर्म लगता है.
वैसे चलते चलते हम आपको भारत की सबसे छोटी नदी के बारे में भी बता देते हैं. इस नदी का नाम अरवारी है, ये नदी राजस्थान में बहती है. इसकी लंबाई 90 किमी है. इसे देश सबसे छोटी नदी कहा जाता है.

Share:

Next Post

‘रिवर्स’ भी चलेगा Ola Scooter? कंपनी ने रिवील किया ये फीचर

Mon Aug 9 , 2021
नई दिल्ली। Ola Scooter की बुकिंग बहुत तेजी से चल रही है. कंपनी ने हाल में एक वीडियो जारी किया है जिसके बाद से सवाल खड़ा हो गया है कि क्या Ola Scooter उल्टा भी दौड़ेगा? जानें क्या है पूरा मामला… Ola Scooter का नया फीचर Ola लगातार Ola Scooter के नए-नए फीचर रिवील कर […]