उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नई कार से चोरी, बाहरी चोर उज्जैन में करते थे सेंधमारी

  • जहाँ चोरी करने जाते उस स्थान से कुछ दूरी पर कार पार्क कर देते थे-दो जगह चोरी करना कबूला

उज्जैन। शारदा होम्स में लाखों के जेवर चुराने वाले नलखेड़ा के दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। दोनों ने डेढ़ माह पहले चोरियाँ करने के लिए नई कार खरीदी थी और जहां वारदात करने जाते, उस स्थान से कुछ दूरी पर कार खड़ी कर देते थे। आरोपियों ने शहर में दो जगह चोरी की वारदात कबूल की हैं। चिमनगंज मंडी थाने के उपनिरीक्षक परिहार ने बताया कि 6 सितंबर को तिरुपतिधाम के सूने मकान में चोरी हुई थी और इसके बाद एमआर-5 रोड स्थित शारदा होम्स के सूने मकान में बदमाशों ने लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने जाँच के दौरान नलखेड़ा के दो चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक, मुकेश और गोवर्धन हैं तथा उन्होंने पूछताछ में बताया कि चोरी की वारदात करने के लिए उन्होंने डेढ़ माह पहले नई कार खरीदी थी और वारदात के लिए वे अच्छे से तैयार होकर कार से आते थे। पहले वे जहाँ चोरी करना है उस स्थान की रेकी कर लेते थे। इसके बाद उक्त स्थान से कुछ दूरी पर कार पार्क कर देते और वारदात के बाद कार से फरार हो जाते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक अशोक पर 15 मामले दर्ज हैं तथा गोवर्धन पर पाँच मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी वहाँ के निगरानीशुदा बदमाश हैं तथा वारदात करने के लिए आसपास के शहरों में जाते थे। उनसे और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बाहरी चोरों के कारण कई वारदातें हो रही है तथा पुलिस कुछ नहीं कर पा रही।

Share:

Next Post

IPhone 12 को 30 हजार रुपये सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका! बस करना होगा यह काम

Mon Sep 20 , 2021
नई दिल्ली. Apple ने iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर दी है और इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन फोन की शिपिंग अक्टूबर तक होगी. अगर आप उससे पहले ही आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आईफोन 13 बजट से बाहर जा रहा है, तो आपके पास आईफोन 12 खरीदने का सुनहरा […]