उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महानंदानगर एवं अवंतिपुरा में चोरी

  • महानंदानगर निवासी परिवार गुजरात गया था और चोर अलमारी साफ कर गए
  • सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद हुए

उज्जैन। कल दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश महानंदा नगर और अवंतिपुरा क्षेत्र के दो सूने घरों के ताले तोड़कर अंदर घुसे और वहाँ से जेवर नगदी सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। कल दिनभर पुलिस वीआईपी ड्यूटी में लगी रही और आज सुबह जाँच के लिए मौके पर पहुँची। महानंदानगर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज में मास्क पहने दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि सी 30/1 महानंदानगर निवासी आरती पति सुनीलकुमार सक्सेना अपने परिवार के साथ पिछले दिनों गुजरात गई थी। इस दौरान उसका घर सूना पड़ा हुआ था। इस बात का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाश उनके घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे चांदी के सिक्के, चांदी की पायल एवं 10, 20, 50 रुपये के नोटो की गड्डी चुरा ले गए। कल शाम आरती सक्सेना का परिवार वापस लौटा तो चोरी की वारदात का पता चला।


महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आज सुबह पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें दो बदमाश मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं जिनकी पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है। इसी तरह दूसरी घटना जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के अवंतिपुरा में हुई। कल दोपहर में 2 बजे के करीब यहां रहने वाली दीप्ति पति रितेश कुमार जैन निवासी जैन कॉलोनी नयापुरा बाजार गई हुई थी। इस दौरान अज्ञात उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी रुपए चुरा ले गया। जब दीप्ति शाम को वापस घर आई तो ताले टूटे मिले और अलमारी से जेवर गायब थे। घटना की रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई। कल पुलिस टीम वीआईपी ड्यूटी में लगी होने के कारण आज सुबह जाँच के लिए पहुँची।

Share:

Next Post

आयुर्वेद महाविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने काली पट्टी बांधकर दिया धरना

Fri Feb 25 , 2022
पांच सूत्रीय मांगों को हुआ प्रदर्शन-छात्र कक्षाओं मे नहीं गए, डॉक्टरों ने भी अपना काम बंद रखा उज्जैन। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आयुर्वेद के छात्र-छात्राओं द्वारा कल प्रदेश के कई जिलोंं में धरना प्रदर्शन किया। इसी क्रम ें आगर रोड स्थित धनवंतरित महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर में भी धरना दिया गया। इस प्रदर्शन के […]