इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फिर सडक़ों पर ठेले डटे…बंद मंडी के बाहर मंडी

– खूब लगाओ ठेले…बेखौफ हुए सब्जीवाले
इंदौर। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में ही तय किया गया कि अवैध सब्जी मंडियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी और ठेलों को भी झुंड बनाकर खड़े नहीं रहने दिया जाएगा, लेकिन एक अंडे के ठेले को लेकर तिल का ताड़ बनाया गया। इसके चलते निगम ने ठेला जब्ती के साथ स्पाट फाइन की कार्रवाई भी लगभग आज से ठप कर दी। वहीं दूसरी तरफ अब शहरभर में अवैध मंडियां खुलेंगी। आज सुबह ही चोइथराम मंडी के बाहर नई सब्जी मंडी लग गई, जिसमें मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नजर नहीं आया। प्रशासन ने चोइथराम और निरंजनपुर मंडी पर शनिवार तक रोक लगाई है, लेकिन अब शहरभर में ठेले और मंडियों के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ेगा। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? रीजनल पार्क के बाहर भी इसी तरह की अवैध सब्जी मंडी लग गई है।

निगम ने ठेला जब्ती के साथ स्पाट फाइन की कार्रवाई भी रोकी
नगर निगम की पीली गैंग को सोशल मीडिया से लेकर उस मीडिया के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है, जो खुद रोजाना फोटो और वीडियो डालकर निगम से कार्रवाई की मांग करता है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने ठेले जब्ती करने का आदेश वापस लिया। वहीं निगम के अमले ने स्पाट फाइन की कार्रवाई भी रोक दी, जबकि अभी रोजाना 11-1200 स्पाट फाइन की कार्रवाई की जा रही थी। निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के मुताबिक अब बहुत कम जगह स्पाट फाइन की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

अब शहरभर में जगह-जगह मंडियां नजर आएंगी

Fri Jul 24 , 2020
इंदौर। पिछले दिनों यह भी स्पष्ट हुआ कि सब्जी और मेडिकल दुकानों से ही संक्रमण फैल रहा है। यही कारण है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने चोइथराम व निरंजनपुर मंडी पर प्रतिबंध लगाया। इसी तरह की कार्रवाई सिंधी कालोनी और जेल रोड पर भी की गई। खुद मीडिया ने भी इस संबंध में समाचार प्रकाशित […]