भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फिर विभागीय समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

  • विदेश प्रवास से लौटने के बाद जून के पहले पखवाड़े में होगी शुरुआत।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशासनिक कसावट लाने के लिए एक बार फिर विभागीय समीक्षा करेंगे। विदेश प्रवास से लौटने के बाद यह सिलसिला जून के पहले पखवाड़े से शुरू होगा। इसमें विभागों को पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों के पालन की मैदानी स्थिति पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए जन अभियान परिषद सहित अन्य संस्थाओं से जानकारी जुटाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई प्रदेश भाजपा के कोरग्रुप की बैठक में विभागों के कामकाज में कसावट लाने का मुद्दा उठा था। मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने तीन से 11 जनवरी के बीच विभागीय समीक्षा की थी। इसमें सभी विभागों को आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाकर काम करने सहित अन्य निर्देश दिए गए थे। इनमें कर्मचारी कल्याण आयोग का गठन, पुलिस आरक्षक भर्ती, ग्रामीण परिवहन सेवा के लिए पायलट प्रोजेक्ट करना, वन समितियों को राजस्व में बीस प्रतिशत हिस्सा देना, राइस मिलिंग नीति लागू करना, प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना सहित निर्णय क्रियान्वित हो चुके हैं।


बैकलाग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विभागों से जानकारी बुलाना और पदोन्नति के नियमों को अंतिम रूप देना अभी भी प्रक्रिया में है। इसी तरह अन्य विभागों में निर्देशों का पूरी तरह पालन नहीं हुआ है। सरकार ने तय किया है कि अब हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राशन वितरण, प्रधानमंत्री आवास, संबल सहित अन्य योजनाओं की गड़बड़ी पर न सिर्फ सख्त कार्रवाई की जाएगी बल्कि व्यवस्था में सुधार के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री 14 से 24 मई तक अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और स्विटजरलैंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे वहां मध्य प्रदेश के निवेश के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करने बैठकें करेंगे।

Share:

Next Post

कांग्रेस के सदस्यता अभियान को बड़ा झटका

Tue May 3 , 2022
3 विधानसभा क्षेत्रों में नहीं बना एक भी नया सदस्य भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खुद को संगठन के तौर पर मजबूत करने में लगी कांग्रेस के सदस्यता अभियान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस के प्रदेश भर में चलाए गए सदस्यता अभियान में 3 विधानसभा […]