इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फिर वार्डों में पहुंचे विधायक और कलेक्टर

 


शहर को आजाद करना चाहते हो तो कुछ दिन और संयम बरतें
इंदौर। आज सुबह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में कलेक्टर विधायक और पूर्व विधायक को लेकर दौरा करने पहुंच गए। वार्ड क्रमांक 12 और 17 में किए गए दौरे के दौरान वे कंटेन्मेंट झोन ( Containment Zone)  के लोगों से भी बात करने पहुंचे और उन्हें समझाइश दी कि थोड़े दिन की पाबंदी आप लोग झेल लीजिए। इसके बाद शहर को राहत मिलेगी। यह पाबंदी हमारे ही हित में है।


शहर में किराना और फल-सब्जी पर लगी पाबंदी के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी उन क्षेत्रों में भी पहुंच रहे हैं, जहां कंटेन्मेंट झोन बनाए गए हैं। कुछ जगह पर छोटे-छोटे माइक्रो कंटेन्मेंट जोन (Micro Containment Area) भी बने हैं, जहां कोरोना के मरीज निकले थे। ऐसे लोगों को समझाइश देने कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) कल विजयनगर और 78 में भी पहुंचे थे। इसके बाद वे आज सुबह विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता (Sudarshan Gupta) को लेकर वार्ड क्रमांक 12 और 17 के कुछ क्षेत्रों में पहुंचे। इन क्षेत्रों में भी कोरोना के मरीज मिले थे। यहां प्रशासन ने कंटेन्मेंट झोन बना रखा है। कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने यहां विशाल नगर के लोगों से बातचीत की और उनसे पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आ रही है। कुछ छोटी-मोटी समस्याएं सामने आईं, जिनका तत्काल निराकरण भी कर दिया गया। इसके बाद आपदा प्रबंधन की बैठक भी हुई। कलेक्टर ने कमेटी के सदस्यों को कहा कि आप लोगों को समझाइश दें कि यह पाबंदी थोड़े दिनों के लिए है और आप लोग भी घर में रहकर इसका पालन करें। 1 जून से शहर को कुछ भागों में खोलने की तैयारी है। अगर हम कोरोना संक्रमण पर काबू पा लेंगे तो जल्द ही शहर पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। इस दौरान सर्वेश तिवारी, संतोष गौर, अशोक कुशवाह एवं वार्ड की आपदा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।


कई वार्डों में लगे हैं बैरिकेड्स, दूर से ही बात करते नजर आए विधायक- कलेक्टर
कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि जब सुबह बाणगंगा क्षेत्र के कुशवाहा नगर में पहुंचे तो बैरिकेट्स लगा हुआ था, इसलिए अधिकारियों कलेक्टर व विधायक ने दूर से ही लोगों से बातचीत की। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से डरे नहीं, बल्कि बेहिचक होकर प्रशासनिक प्रशासन प्रशासनिक अमले से बीमारियां बताएं। महामारी को रोकने के लिए जो गाइडलाइन बनाया गया उसका पालन करना नहीं भूले। यहां से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का काफिला सिलिकॉन सिटी पहुंचा। उधर,अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा देवगुराडिया और ग्राम दूधिया सहित अन्य गांवों में पहुंचे और इस महामारी का चैन तोडऩे के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

Share:

Next Post

Chhattisgarh : कलेक्टर ने बीच सड़क चांटा मार तोड़ा युवक का फोन, CM ने लिया एक्शन

Sun May 23 , 2021
रायपुर। भारत अभी तक कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave India) से उबर नहीं पाया है। देश की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी लॉकडाउन (Lockdown) या कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दायरे में सिमटी है। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को पाबंदियों से छूट दी गई है। ऐसे में इन बंदिशों को प्रशासन […]