इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फिर वीकेंड पर पबों पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम

  • एक पब मालिक बोला- रात 2 बजे तक की शराब पार्टी की परमिशन है

इंदौर (Indore)। एक बार फिर वीकेंड पर पबों में पुलिस और प्रशासन (police and administration) की टीम पहुंची और जांच पड़ताल की, हालांकि तय समय पर पब बंद नहीं हुए थे। पिछले शनिवार से वीकेंड पर पबों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई में कल रात को स्कीम नंबर 140 स्थित टॉनिक पब पर पहुंची और यहां का स्टॉक चेक करते हुए फूड के सैंपल हैं। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम भी साथ थी। विजय नगर स्थित प्लेबॉय पब की शिकायत मिली थी कि वहां शराब पार्टी हो रही है। प्रशासन की टीम को देखकर पार्टी में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि किसी रजत नामक शख्स द्वारा पार्टी का आयोजन किया जा रहा था।


हालांकि पब के कर्मचारियों का कहना था कि रात 2 बजे तक शराब पार्टी की परमिशन ली गई है। हालांकि प्रशासन और पुलिस यह दावा जरूर कर रही है कि वह देर रात तक नशा परोसने वालों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन उनकी कार्रवाई प्रभावी नहीं प्रतीत हो रही है, क्योंकि पबों में रात भर नशा खोरी कराई जा रही है, कार्रवाई सिर्फ खाना पूर्ति की प्रतीत हो रही है।

Share:

Next Post

बिगड़ा मौसम का मिजाज, सिवनी में ढाई इंच बारिश

Sun Apr 30 , 2023
इन्दौर भी तरबतर, बादलों की गडग़ड़ाहट… ओलों की बरसात रविवार। अरब सागर में बने कम दबाव और पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम के बदले मिजाज के चलते अप्रैल माह में पडऩे वाली प्रचंड गर्मी बारिश में तब्दील हो गई। उत्तर भारत के कई राज्यों सहित मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के साथ हो रही […]