व्‍यापार

सोने-चांदी के दाम में गिरावट के आसार, इन्वेस्ट करने का यही है सही मौका

मुंबई।  मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों (US Economic Data) की वजह से गुरुवार को सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी कमजोरी के साथ बंद हुए थे. अमेरिका में पिछली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) अनुमान के मुताबिक 6.4 फीसदी दर्ज की गई है. हालांकि बेरोजगारी भत्ते के आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे हैं उसके बावजूद सोने-चांदी को सपोर्ट नहीं मिल सका. 18 जून को खत्म हफ्ते में अमेरिका में 4.11 लाख लोगों ने बेरोजगारी भत्ते की मांग की थी, जबकि उसके पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 4.18 लाख लोगों का था. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में रिकवरी से भी सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव दर्ज किया गया है. 

सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया

इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,250 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 68,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 67,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 68,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 46,780-46,650 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,000 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. सोने के इस सौदे के लिए 47,240 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 68,100 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 67,600-67,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 68,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.


कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अगस्त वायदा में 46,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,900 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 67,800 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 67,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 68,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. 

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका है और ऊपरी लेवल पर कीमतों को मजबूत रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. उनका कहना है कि MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 46,660-46,500 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,055-47,280 रुपये है. वहीं चांदी में 67,200-66,800 रुपये का सपोर्ट और 68,200-68,500 रुपये का रेसिस्टेंस है. मनोज का कहना है कि MCX पर सोना अगस्त वायदा में 46,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,055 रुपये के आस-पास खरीदारी की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 47,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

Share:

Next Post

Air India से जाने वाले इकलौते यात्री ने कहा महाराजा जैसा फील हुआ

Fri Jun 25 , 2021
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में कारोबार करने वाले भारतीय कारोबारी व समाजसेवी एसपी सिंह ओबेरॉय के लिए अमृतसर से दुबई (Amritsar to Dubai) की यात्रा इस बार बहुत खास रही। इस सफर के दौरान उन्होंने खुद को ‘महाराजा’ जैसा महसूस किया। दरअसल बुधवार को एयर इंडिया (Air India) की तीन घंटे […]