• img-fluid

    शहर में अब एक भी कोरोना हॉटस्पॉट नहीं बचा

  • February 18, 2022

    • नए पॉजिटिव 100 तो उपचाररत सिर्फ 431 ही बचे

    इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) अब लगातार उतार पर ही है और हर 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 100 नए पॉजिटिव मिले, तो उससे चार गुना से ज्यादा 436 स्वस्थ हो गए। वर्तमान में इंदौर जिले (Indore District) में मात्र 431 मरीज ही उपचाररत बचे हैं और संक्रमण दर (infection rate) सवा फीसदी भी नहीं बची और इंदौर में एक भी ऐसा हॉटस्पॉट नहीं है, जहां 10 या उससे अधिक मरीज मिले हों।


    फरवरी के दूसरे पखवाड़े से कोरोना मरीजों की संख्या (number of corona patients) में और भी कमी आने लगी है। हालांकि तीसरी लहर से अधिक परेशानी भी नहीं हुई। भले ही अधिक से अधिक लोग संक्रमित हुए, मगर तीन से चार दिन में घर में रहकर ही 99 फीसदी से ज्यादा स्वस्थ भी हो गए। यही कारण है कि हर 24 घंटे में नए मिलने वाले मरीजों की तुलना में चार से पांच गुना मरीज स्वस्थ (patient healthy) हो रहे हैं और उपचाररत मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। आज मात्र 431 उपचाररत मरीज ही बचे हैं, जबकि 8927 सैम्पलों की जांच में कल 100 नए पॉजिटिव मरीज मरीज मिले हैं। यानी संक्रमण दर अब सवा फीसदी भी नहीं रही और हॉटस्पॉट (Hotspot)भी लगभग खत्म हो गए हैं। अन्यथा पूर्व में विजय नगर सहित शहर के प्रमुख हॉटस्पॉट ऐसे थे, जहां रोजाना दो दर्जन से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे थे। मगर अभी शहर के 70 से अधिक स्थानों पर ये मरीज मिले हैं, लेकिन सभी जगह इक्के-दुक्के मरीज ही मिल रहे हैं। कहीं पर भी 10 या उससे अधिक मरीजों की संख्या नहीं है।

    Share:

    इंदौर में ‘गदर-2’ की शूटिंग नहीं

    Fri Feb 18 , 2022
    – मांडव-ओंकारेश्वर लगभग तय – महू आर्मी एरिया में होगी शूटिंग इंदौर। अपनी फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar-2) के अगले हिस्सों की शूटिंग के लिए फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा (Film director Anil Sharma) दो बार इंदौर आ चुके हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए महू आर्मी एरिया (Mhow Army Area) के साथ मांडव और ओंकारेश्वर (Mandav and […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved