भोपाल। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) के प्रभारी जेपी अग्रवाल (JP Aggarwal) हटाए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि जेपी अग्रवाल और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के बीच समन्वय नहीं बन पा रहा है। समन्वय ठीक नहीं होने के कारण ही पिछले 3 महीने में जेपी अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के दौरे काफी कम किए हैं। वहीं नए प्रदेश प्रभारी की दौड़ में राहुल गांधी के 2 नजदीकी नेताओं का नाम आगे है, जिनमें राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Surjewala) और दक्षिण के एक नेता शामिल हैं। सुरजेवाला के कमलनाथ से भी अच्छे रिश्ते हैं। साथ ही कर्नाटक में कांग्रेस (Congress) को जीत दिलाने में सुरजेवाला (Surjewala) ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनको प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी मिल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved