इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जानापाव पहले जाए या बाद में, अमित शाह की टाइमिंग को लेकर देर रात तक चलता रहा मंथन

रात दो बजे तक विजयवर्गीय के साथ प्रमुख नेता सभा स्थल पर करते रहे मीटिंग

इन्दौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के प्रचार अभियान का आगाज करने आ रहे गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के इंदौर दौरे की टाइमिंग को लेकर कल रात दो बजे तक चर्चा चलती रही। पहले यह तय हुआ कि शाह को भोपाल (Bhopal) से सीधे कार्यकर्ता सम्मेलन में लाया जाए, क्योंकि जानापाव से लौटते-लौटते समय भी हो सकता है, वहीं मौसम को लेकर भी तय होगा कि वे जानापाव जाएंगे या नहीं? संभाग की कोर कमेटी के स्थान को भी बदल दिया गया है।


अमित शाह आज ही भोपाल आने वाले थे और उसके बाद वे कल सुबह इंदौर आकर सीधे जानापाव जाने वाले थे, लेकिन वे अब कल ही भोपाल आएंगे और दोपहर 12 बजे पत्रकारों से बात करेंगे। उसके बाद एक या डेढ़ बजे तक इंदौर के लिए रवाना होंगे और सीधे जानापाव पहुंचेंगे। वहां जो हेलीपेड बनाया गया है, वह 17 किमी दूर बताया जा रहा है, उन्हें आने-जाने में समय लगेगा और वहां दर्शन करने में।एक घंटा बीत सकता है। वे 3 से साढ़े तीन बजे के बीच महू से इंदौर लौटेंगे और सीधे सम्मेलन स्थल पहुंचेंगे, यानि 4 बजे तक वे यहां पहुंच सकते हैं। इसके बाद उनकी वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग है। रात को कार्यक्रम स्थल पर विजयवर्गीय के अलावा महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जयपालसिंह चावड़ा, गोलू शुक्ला, जीतू जिराती, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम सहित कई वरिष्ठ नेता उनके टाइमिंग को लेकर चर्चा करते रहे। किसी ने कहा कि उन्हें भोपाल से सीधे सम्मेलन स्थल पर लाया जाना चाहिए, क्योंकि जानापाव से आने में समय लग जाएगा और तब तक कार्यकर्ताओं को रोके रखना मुश्किल होगा। अगर जानापाव में मौसम खराब हो जाता है तो वहां का दौरा निरस्त भी हो सकता है। शाह बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन के बाद सीधे इंदौर संभाग के वरिष्ठ नेता या जिले की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक लेंगे। पहले बैठक को लेकर भाजपा कार्यालय पर तैयारी चल रही थी, लेकिन बाद में स्थान बदल दिया गया है। अब यह बैठक मेरिएट होटल में होने जा रही है। इस बैठक के बाद शाह इंदौर से ही सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव: योगी मंत्रिमंडल कि दिल्‍ली में हुए बैठक, उपचुनावों में टिकट को लेकर भी चर्चा

Sat Jul 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा छोड़कर (Excluding) भाजपा (BJP) में शामिल हुए दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल (cabinet) में शामिल करने और योगी (Yogi)मंत्रिमंडल के विस्तार (Expansion) पर शुक्रवार को दिल्ली(Dehli) में मंथन हुआ। वहीं दारा सिंह के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी सीट और […]