उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रंग गुलाल पर प्रतिबंध था फिर कैसे अंदर पहुँची सामग्री… मंदिर समिति और सुरक्षाकर्मी जिम्मेदार

  • अग्रिबाण ने कल ही स्प्रे मशीन से गुलाल उड़ाने को बताया था आगजनी का कारण

उज्जैन। मंदिर में रंग गुलाल ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था, इसके बावजूद यह सामग्री कैसे अंदर गई और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद अधिकारी अब मंदिर के दौरे कर रहे हैं और कई तरह की सख्ती कर रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि क्या भविष्य में मंदिर में अराजकता समाप्त होगी।


होली के दिन महाकाल मंदिर में अग्निकांड हुआ। इस अग्निकांड में स्प्रे गन से कलर क्लाउड रंगीन धुआं उड़ाने की भूमिका सामने आ रही है। इस मामले में तीन अधिकारी एडीएम अनुकूल जैन, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा, एडिशनल एसपी जयंत राठौर जाँच कर रहे हैं। उन्होंने जाँच शुरू भी कर दी है। इसके अलावा नागपुर के फायर एक्सपर्ट भी कल से जाँच में लगे हुए हैं और आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। इसी बीच यह बात भी सामने आई है कि 19 मार्च को प्रशासक महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने एक आदेश निकाला था। इस आदेश में मंदिर के गर्भ गृह एवं नदी हाल तथा परिसर में गुलाल एवं किसी भी प्रकार का कलर ले जाना प्रतिबंधित किया गया था। इसके बावजूद कई क्विंटल गुलाल और करीब डेढ़ दर्जन से अधिक स्प्रे गन महाकाल मंदिर में पहुँची और सुरक्षा कर्मियों को पता भी नहीं चला, वहीं अधिकारी भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कह रहे हैं कि हमें स्प्रे गन कोई भी लाते हुए नहीं दिखा, फिर बड़ा प्रश्न सामने यह आता है कि इतनी स्प्रे गन महाकाल मंदिर के नंदी हाल में कैसे आई। महाकाल मंदिर में आग लगने के मामले की जाँच चल रही है। जाँच रिपोर्ट गुरुवार को आएगी लेकिन अग्रिबाण ने अपनी खबर में कल ही प्रकाशित किया था कि इस आग में स्प्रे गन की भूमिका है, जिसकी आज पुष्टि हो रही है। सबसे पहले अग्रिबाण ने कल महाकाल मंदिर अग्निकांड के मामले में खबर प्रकाशित की थी और स्पष्ट किया था कि इस मामले में कलर स्प्रे गन की भूमिका है और आज यह बात सामने भी आ रही है। गुरुवार को जाँच रिपोर्ट में भी यही तथ्य सामने आने की संभावना है। इसके अलावा अग्निकांड कैसे हुआ इसकी जाँच भी फायर एक्सपर्ट कर रहे हैं। कल अग्रिबाण ने अपनी खबर में पूरी तरह स्पष्ट कर दिया था कि कलर स्प्रे गन में जो केमिकल रहते हैं।

Share:

Next Post

नई गाड़ियों की खरीद की अटकलों पर जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर तंज, '...अब घी से नहाना चाहते हैं'

Wed Mar 27 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर सरकारी कर्ज को लेकर मोहन यादव सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. अपने ऑफिशियस सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में पटवारी ने कहा कि कर्ज लेकर घी पीने की पुरानी कहावत पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के नुमाइंदे अब घी […]