बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

नई गाड़ियों की खरीद की अटकलों पर जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर तंज, ‘…अब घी से नहाना चाहते हैं’

इंदौर: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर सरकारी कर्ज को लेकर मोहन यादव सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. अपने ऑफिशियस सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट में पटवारी ने कहा कि कर्ज लेकर घी पीने की पुरानी कहावत पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के नुमाइंदे अब घी से नहाना चाहते हैं. वह भी तब जब हर महीने कर्ज लेकर सरकारी गाड़ी सरक रही है.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंत्रियों की नई गाड़ियों की डिमांड को लेकर चल रही खबरों का हवाला देते हुए कहा, “क्या यह सच है कि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को केवल 3 माह पहले उपलब्ध कराई गई गाड़ियां पसंद नहीं आ रही हैं? मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अधिकांश मंत्री स्टेट गैरेज से गाड़ियां पुरानी बताकर, अब नई गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं.”

नई गाड़ी खरीदने को लेकर जीतू पटवारी ने घेरा
जीतू पटवारी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “मंत्रियों की मांग के बाद शासन को सभी मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां खरीदकर देने का प्रस्ताव भेजा गया है. मंजूरी मिलने के बाद नई गाड़ियों की खरीदी की जा सकेगी.”


कांग्रेस नेता पटवारी ने आगे कहा, “मोहन यादव सरकार के मंत्रियों की शपथ के बाद स्टेट गैरेज के पास 5 नई इनोवा क्रिस्टा आई थीं. ये मंत्रियों को भेजी गई हैं. अब बचे हुए मंत्री भी नई गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं. बीजेपी सरकार में इस समय मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री और 28 कैबिनेट और राज्य मंत्री हैं. माना जा रहा है जून तक नई गाड़ियों को लेकर कोई फैसला हो सकेगा.”

मोहन यादव सरकार पर जीतू पटवारी का तंज
प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए जीतू पटवारी ने कहा, “कर्ज लेकर घी पीने की पुरानी कहावत पीछे छोड़ते हुए बीजेपी के नुमाइंदे अब घी से नहाना चाहते हैं. वह भी तब जब हर महीने कर्ज लेकर सरकारी गाड़ी सरक रही है. लाडली बहनों को 3000 रुपये प्रतिमाह, गेहूं के लिए 2700 रुपये प्रति क्विंटल, धान समर्थन मूल्य रुपये 3100 प्रति क्विंटल देने से बच रही सरकार खुद की लग्जरी पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.”

जीतू पटवारी ने अंत में लोगों से अपील करते हुए कहा कि, “प्रदेशवासियों, आगामी लोकसभा चुनाव में जब मोदी की गारंटी देने वाले नेता वोट मांगने आएं, तो झूठ का हिसाब लेना है.” उन्होंने आगे कहा, “बस एक ही सवाल बार-बार पूछना है, क्या मध्य प्रदेश में मोदी की गारंटी का कोई मोल नहीं है?”

Share:

Next Post

10 माह बाद मिली बेसहारा बच्चों को योजना की राशि..जिनके माता-पिता नहीं हैं उन्हें मिलते हैं 4 हजार रुपए महीना

Wed Mar 27 , 2024
जिले के 84 बच्चे बाल आशीर्वाद योजना में और 641 बच्चे स्पॉन्सरशिप योजना में हैं पात्र उज्जैन। अनाथ और निराश्रित बच्चों की सहायता के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना और स्पॉन्सरशिप योजना महज एक दिखावा बनकर रह गई हैं। जिले के 700 से ज्यादा अनाथ बच्चों को […]