टेक्‍नोलॉजी

ऐसी बाइक कि बिक्री में आई 458% की बंपर उछाल!

नई दिल्ली (New Delhi). भारतीय बाजार में 150-200 सीसी की बाइक्स को बिकने में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कम माइलेज के चलते ज्यादातर लोगों डेली कम्यूट (daily commute) के लिए पसंद नहीं करते. ऐसे में देखा गया है कि इस सेगमेंट की बाइक्स में साल-दर-साल के आधार पर 17.03% की गिरावट आई है. हालांकि इस सेगमेंट में कुछ बाइक्स ऐसी हैं जो काफी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. 150 सीसी सेगमेंट में बजाज पल्सर का परफॉरमेंस जबरदस्त रहा और एक बार फिर इस बाइक ने अपाचे और यूनिकॉर्न को हराकर नंबर-1 पोजीशन हासिल कर लिया है.

 

लेकिन इस सेगमेंट में एक ऐसी बाइक है जिसने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा ग्रोथ हासिल की है. वह बाइक होंडा होर्नेट 2.0 है. इस बाइक को सितंबर 2023 में साल-दर-साल के आधार पर 458.26% ग्रोथ मिली है.



कितनी बिकी होंडा हॉर्नेट?

पिछले महीने की बिक्री को देखें तो, सितंबर 2023 में होंडा हॉर्नेट 2.0 ने काफी अच्छी बिक्री हासिल की है. यह बाइक पिछले महीने 3,852 यूनिट्स बिक गई. इसके साथ ही इस बाइक ने साल-दर-साल के आधार पर 458.26% की जबरदस्त वृद्धि हासिल की. इस बाइक की अच्छी बिक्री का श्रेय इसके शानदार डिजाइन और कम कीमत को दिया जा रहा है. इससे पता चलता है कि 200 सीसी सेगमेंट में ये बाइक लोगों को खूब पसंद आ रही है.

 

जबरदस्त हैं फीचर्स

फीचर्स के मामले में होंडा हॉर्नेट 2.0 काफी अपडेटेड बाइक है. यह एक नेकेड स्ट्रीट रेसर डिजाइन की बाइक है. इसमें सामने अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं. बाइक में सिंगल चैनल एबीएस, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच और डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी इसे चार कलर स्कीम में पेश कर रही है.

Share:

Next Post

गरबा के दौरान आखिर हार्ट अटैक से क्यों हुईं इतनी मौतें? एक्सपर्ट ने बताई ये बड़ी वजह

Mon Oct 23 , 2023
नई दिल्लीः समूचे भारतवर्ष में नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं, रामलीला का मंचन किया जा रहा है. अलग-अलग जगहों पर डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. डांडिया नाइट वैसे तो देश के हर कोने में आयोजित होता है. लेकिन गुजरात का डांडिया नाइट सबसे […]