इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर की एक सोसायटी ऐसी भी जहां करते थे रुपए दोगुने, कई ठगाए

  • विजय नगर पुलिस ने दर्ज किया गबन का केस

इंदौर। एक सोसायटी (Society)के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ पुलिस (Police)  ने केस दर्ज किया है। कई लोग उसमें धोखाधड़ी (fraud) का शिकार हुए हैं। एक आरोपी की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है।विजय नगर (Vijay nagar) टीआई (TI)  तहजीब काजी ने बताया कि विजय नगर स्थित श्री आई को-ऑपरेटिव सोसायटी के स्वतंत्र पाटिल उर्फ गोलू निवासी एमआईजी कॉलोनी, संतोष नजाम निवासी स्कीम नंबर 78 और योगेश पाटिल निवासी विजय नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। ठगाया विनोद गरबे निवासी गोमा की फैल इस सोसायटी वालों के झांसे में आ गया और पांच लाख रुपए दे बैठा। सोसायटी वालों ने रुपए जमा कराने के दौरान डबल करने का वादा किया था। अभी ठगाए कुछ और लोगों की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है, जिसमें भी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि गबन का आंकड़ा बड़ा हो सकता है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान: दुकान का उद्घाटन करने पहुंचे जेल मंत्री, कैंची नहीं चली तो दांत से कुतर दिया रिबन

Fri Sep 3 , 2021
लाहौर। पाकिस्तान में कब क्या होगा किसी को नहीं पता होता। अब वहां के एक मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो पंजाब प्रांत के जेल मंत्री व सरकार के प्रवक्ता फयाज अल हसन चौहान का है। इसमें जेल मंत्री दांतों से रिबन काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। […]