बड़ी खबर

स्कूल में मचा हड़कंप : 62 टीचर मिले कोरोना पॉजिटिव, कई छात्र हुए संक्रमित

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई। सोमवार को राज्य में करीब नौ महीने के बाद स्कूल खोले गए। लेकिन इस बीच 62 टीचर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। इन सभी टीचर्स की कोरोना जांच कराई गई थी।

राज्य में धीरे-धीरे सामान्य होते हालात के बीच सरकार की तरफ से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की इजाजत दे दी गई है। कल नासिक में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर ड्यूटी से आने से पहले कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक, अध्यापकों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें 62 टीचर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिला प्रशासन के मुताबिक, नासिक के ग्रामीण और शहरी इलाकों के 1324 में से 846 स्कूल में 9वीं से 12वीं तक की क्लासेस स्टार्ट हो चुकी हैं। बच्चों की पढ़ाई शुरू होने से पहले कोरोना वायरस गाइलाइंस के मुताबिक 7063 टीचर्स और 2500 कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) कराया गया था, जिसमें 62 टीचर और 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी एक दिन में केवल 50 फीसदी छात्रों को ही स्कूल आने की परमिशन दी जा रही है।

Share:

Next Post

MP : संघ कार्यालय और सरसंघचालक को उड़ाने की धमकी देने वाले किसान नेता पर प्रकरण दर्ज

Tue Jan 5 , 2021
बैतूल । बैतूल कोतवाली थाना पुलिस ने भाजपा की शिकायत पर महाराष्ट्र के किसान नेता अरुण वनकर के खिलाफ विवादित बयान देने का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि किसान नेता ने नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यालय और सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत को उड़ा देने की धमकी दी थी, जिसका वीडियो […]