देश मध्‍यप्रदेश

स्टेशन पर बम की सूचना पर मचा हड़कंप, ट्रेनें रोकी, खाली करवाया प्लेटफार्म

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन (railway station) पर जीआरपी (GRP) को सोमवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट मिनट पर भोपाल जीआरपी कंट्रोल को फोन पर सूचना मिली कि ग्वालियर रलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बम रखा है। सूचना मिलते ही भोपाल से ग्वालियर तक हड़कंप मच गया।

भोपाल कंट्रोल से मिली सूचना पर जीआरपी आरपीएफ और जिला पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक को खाली कराना शुरु किया। इसी बीच पूरा प्रशासन-पुलिस हरकत में आ गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अमित सांघी सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बीडीएस की टीम को भी बुलवा लिया। प्लेटफार्म खाली कराने की सूचना मिलते ही यात्री सहम गए कि कहीं फिर से कोई शहर में हंगामा तो नहीं हो गया। लेकिन जैसे ही बीडीएस की टीम प्लेटफार्म पर दिखी, मात्र दो मिनट में ही पूरा प्लेटफार्म खाली हो गया।

पुलिस ने सबसे पहले प्लेटफार्म क्रमांक एक पर सर्चिंग शुरू कराई, लेकिन बम नहीं मिला तो दो, तीन व चार नंबर प्लेटफार्म भी चेक कराया। लेकिन बम नहीं मिला। लगभग 12 बजे तक चली जांच के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उधर जिस व्यक्ति ने फोन किया था, उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।



 

स्टेशन और वेटिंग हॉल खाली कराया: सोमवार सुबह पुलिस अधिकारी अपने रूटीन पुलिसिंग में व्यस्त थे। कॉल करने वाले ने स्टेशन पर बम होने और कुछ ही देर में ब्लास्ट होने की सूचना दी। पुलिस और कुछ पूछती सूचना देने वाले ने कॉल कट कर मोबाइल बंद कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल स्टेशन के लिए टीमों को रवाना कर दिया। कोई अफरा-तरफरी न फैले, इसके लिए सबसे पहले स्टेशन और वेटिंग हॉल को खाली कराया गया।

 

 

यह अधिकारी पहुंचे मौके पर: बीडीएस टीम के साथ एसएसपी अमित सांघी, एडीएम इच्छित गढ़पाले, एएसपी अभिनव चौकसे, मृगाखी डेका, जीआरपी रेल डीएसपी शुभा श्रीवास्तव, सीएसपी विजय भदौरिया, आरपीएफ निरीक्षक संजय सिंह आर्या, पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना, जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल, नैरोगेज थाना प्रभारी के एल राय सहित जीआरपी व आरपीएफ थानों में पदस्थ जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।

Share:

Next Post

''संघ दर्शन : अपने मन की अनुभूति'' विवश करती है संघ को गहराई से जानने के लिए

Tue Jun 28 , 2022
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी अपने लेखन एवं पत्रकारिता में शैक्षणिक कार्य के लिए प्रसिद्धि पा रहे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कार्यरत लोकेन्द्र सिंह की हाल ही में पुस्तक आई है ”संघ दर्शन : अपने मन की अनुभूति”। वस्तुत: इस पुस्तक को आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समझने का एक आवश्यक और […]