देश

शिमला में सुबह 4 बजे हुआ धमाका, फिर Tata Showroom में उठीं लपटें; जानें कितना नुकसान

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार सुबह टाटा के गाड़ियों के शोरूम में आग लग गई है. इस दौरान कुछ गाड़ियां आग में जलकर राख हो गई. वहीं, घटनास्थल के पास खड़ी एचआरटीसी की बसों को हटाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार अल सुबह चार बजे के करीब यह आग लगी थी. नए बस स्टैंड टूटीकंडी के एग्जिट गेट के समीप टाटा का शोरूम है और यहां पर आग भड़क गई थी. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.


बताया जा रहा है कि आग से शोरूम में रखे स्पेयर पार्ट्स जल कर राख हुए हैं. साथ ही 3 गाड़ियां टाटा पंच और टियागो अप्लाइड फॉर को भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, अंदेशा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. इस आग से 40 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

हुआ यूं कि एचआरटीसी के बस के चालक ने सुबह सुबह धमाका सुना तो अग्निश्मन विभाग को सूचना दी. साथ ही अपने विभाग को भी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे चालकों ने अन्य एचआरटीसी की बसों को वहां से हटाया औऱ फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

Share:

Next Post

एमवाय में रात 1 बजे तक आते रहे पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल लोग

Wed Feb 7 , 2024
हरदा अग्निकांड में घायल 9 पीडि़त इंदौर पहुंचे घायलों में 18 साल से लेकर 75 साल के पीडि़त शामिल इंदौर। कल हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण अग्निकांड के 9 पीडि़त इंदौर पहुंचे। शाम लगभग साढ़े 4 बजे से रात 1 बजे तक घायलों को हरदा से इंदौर लाने वाली एंबुलेंस के सायरन एमवायएच […]