देश

राम मंदिर पर फैसला टालने का था दबाव

अयोध्या पर फैसला देने वाले जज का चौंकाने वाला बयान

फैसला नहीं सुनाता तो दो सौ साल तक टलता मामला

मेरठ। अयोध्या मामले में मंदिर पर फैसला सुनाने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मेरठ कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन पर फैसला टालने के लिए भारी दबाव बनाया गया था। कुछ लोग चाहते थे कि इस मामले में फैसला नहीं आए और यह चलता रहे। अगर मैं इस पर फैसला नहीं सुनाता तो यह मामला अगले 200 सालों तक चलता रहता। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या प्रकरण मामले की सुनवाई कर रही संविधान पीठ में मुझे शामिल किया तो मैंने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मैं फैसला सुनाऊंगा, टालूंगा नहीं। आज मेरी पहचान ही इसी फैसले के लिए है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद हम जजों को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद परिवार सदमे में आ गया था।


जहां भी जाता हूं लोग मेरे पैर पड़ते हैं

पूर्व जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले के बाद गुजरात, महाराष्ट्र व दक्षिण भारत के कई क्षेत्रों में गया। लोगों ने मेरे पैर पड़े व जय श्रीराम के नारे लगाए। इससे मुझे महसूस हुआ कि हमारे जीवन में श्रीराम का कितना महत्व है।

Share:

Next Post

स्वर्ण मंदिर के आसपास बम होने की अफवाह से हड़कंप, 3 बच्चों सहित 4 अरेस्ट

Sat Jun 3 , 2023
चंडीगढ़: शुक्रवार आधी रात को गोल्डन टेंपल के पास बम होने की अफवाह गरुनगरी में हड़कंप मच गया. दरअसल यह अफवाह ऐसे समय में फैली है जब 6 जून को गोल्डन टेंपल में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी का आयोजन किया जाएगा. पुलिस ने बम की अफवाह मिलते ही हाई अलर्ट जारी कर दिया […]