इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक आत्महत्या ऐसी थी, जिसकी खुन्नस थी ज्योतिष वैष्णव से

विमल की प्रिंट वाले 6 झोले लेकर आए थे डकैत, एक इतना डरा कि दो बार पिस्टल हाथ से गिर गई
ज्योतिष के घर डकैती में सिर्फ फुटेज पुलिस की उम्मीद
इंदौर।  भोलराम उस्ताद मार्ग (Bholaram Ustad Marg) पर पूर्व ज्योतिष पंडित जयशंकर वैष्णव ( Jyotish Pandit Jaishankar Vaishnav) के घर हुई डकैती (Robbery) में पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस (Police)  ने मौके से जितने सीसीटीवी (CCTV) कैमरे के फुटेज निकाले उनके आधार पर आरोपियों की तलाश में लगी रही, बताया जा रहा है कि डकैत वारदात के बाद माल ले जाने के लिए विमल (Vimal) की प्रिंट वाले 6 झोले लेकर आए थे, लेकिन उनके अनुमान के हिसाब से माल नहीं मिला तो जाते-जाते मुखबिरी करने वालों को सबक सिखाने की धमकी देते हुए भाग गए। पूरे मामले को लेकर दिवंगत पंडित वैष्णव के घर वाले भी ऐसे किसी व्यक्ति पर मुखबिरी का शक जता रहे हैं, जो खुन्नस पाले हुए था। अब पुलिस (Police)  खुन्नस वाले बिंदु की जांच कर रही है, जिसमें पता चला है कि आत्महत्या (Suicide) करने वाले के परिजन की भी खुन्नस थी, हालांकि डकैती में खुन्नस वाले बिंदु की कितनी भूमिका है यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।


बीते दिनों छावनी ( Cantonment) के रहने वाले एक शख्स के पिता ने आत्महत्या (Suicide)  कर ली थी। उस दौरान पंडित जयप्रकाश वैष्णव जीवित थे। जिसने आत्महत्या की उसके बेटे ने पंडितजी पर रुपयों के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। दरअसल पंडितजी ने उसे रुपए उधार दिए थे। मामले में संयोगितागंज थाने (Sanyogitaganj Police Station) में शिकायत भी हुई थी। पुलिस ने पंडितजी के बयान भी लिए थे। बाद में सदर बाजार ( Sadar Bazar) थाने में भी ऐसे ही लेन-देन के मामले में शिकायत हुई तो पुलिस ने पंडितजी को थाने बुलाया था। पंडितजी के घरवाले पूरे मामले में उन लोगों पर संदेह जता रहे है जो खुन्नस पाले हुए थे। परिजन का कहना है कि कानूनी कार्रवाई करने में सफल नहीं हुए तो ऐसी मुखबिरी कर दी।


उदयपुर से आए वैष्णव पहले टेंट हाउस में करते थे नौकरी…फिर गुरु के नाम से पहचाने जाने लगे
पंडित वैष्णव के पड़ोसी पवन शर्मा बताते हैं कि करीब 45 साल पहले वे राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) से आकर इंदौर में एक टेंट हाउस में नौकरी कर घर का गुजर-बसर करते थे। इसके बाद उन्होंने एक दवाई की दुकान पर नौकरी की। जैसे ही उन्होंने ज्योतिष विद्या में हाथ अजमाया तो उनके पास कुंडली दिखाने वालों की लाइनें लगने लगीं। वे अपाइनमेंट देते थे। अपाइनमेंट लेने वाले को एक हफ्ते से भी ज्यादा तक के वक्त का इंतजार करना पड़ता था। ज्योतिष में उन्होंने इतनी महारथ हासिल की कि उन्हें लोग गुरुजी के नाम से जानने लगे। उनकी आर्थिक स्थिति भी धीरे-धीरे मजबूत हो गई। हालांकि उनकी मौत के बाद से उनके घर के हालात आर्थिक रूप से कमजोर हो गए।


डकैती में इंदौर की किसी लोकल गैंग का हाथ
डकैती (Robbery) से पर्दा उठाने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। हर टीम को अलग-अलग थीम पर काम करने को कहा गया है, लेकिन एक भी टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है। कल पुलिस (Police)  ने वैष्णव के घर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से कई बार पूछताछ की। जो सीसीटीवी फुटेज (Footage) मिले हैं, उनमें डकैतों की अगुआई एक बड़े बाल वाला बदमाश कर रहा था, जो चश्मा पहने हुए था। डकैत करीब पौन घंटे घर में रहे। वे भागे तब ज्योतिष की बड़ी बेटी नेहा वहां पहुंची। नेहा को भी करीब 15 मिनट तक बंधक बनाकर रखा। हालांकि बदमाशों ने किसी के साथ भी मारपीट नहीं की। जो ज्वेलरी उन्हें मिली वह भी मात्र एक बार घरवालों के कहने पर छोडक़र चले गए कि यह नकली है। वारदात के दौरान बदमाशों ने कुछ देर के लिए दरवाजा भी खुला रखा था। पुलिस को शंका है कि वारदात में इंदौर की किसी लोकल गैंग का हाथ है, क्योंकि बड़े बाल वाले बदमाश के अलावा सब नौसिखिए थे, जिन्होंने वारदात के दौरान दरवाजा खुला रखने जैसी गलती की। ज्योतिष की बेटी नेहा ने बताया कि जिस बदमाश ने पिस्टल तानी थी, उसके हाथ कांप रहे थे। उसके हाथ से दो बार पिस्टल भी गिर गई थी।


मुख्य अतिथि बनकर मूसाखेड़ी क्षेत्र में जाते थे, चंदा भी देते थे
पंडित वैष्णव  ( Pandit Vaishnav) से मूसाखेड़ी क्षेत्र में धार्मिक आयोजन करने वाले कई युवा जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग उन्हें कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनाकर बुलाते थे। पंडितजी इन आयोजनों में हाथ खोलकर चंदा भी देते थे। पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है। पंडित वैष्णव के घर काम करने वाली नौकरानियों पर भी पुलिस (Police)  की शक की सूई है। नौकरानियों के पति और घरवालों का बैकग्राउंड भी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।


एक और ऐसी ही वारदात, दंपति को पीटा नकदी ज्वेलरी ले उड़े
मारपीट के बाद चोरी और लूट की एक वारदात तेजाजी नगर क्षेत्र में भी हुई। हालांकि वारदात तीन दिन पुरानी है, जिसमें रात को पुलिस (Police)  ने केस दर्ज किया। बताया जा रहा है कि तीन इमली गोया कैलोद कांकड़ में रहने वाले मजदूर राधेश्याम भील के घर तीन से चार बदमाश चोरी करने घुसे। चोरों की आहट सुनकर राधेश्याम, उसके लडक़े और पत्नी की नींद खुली तो चोरों ने तीनों पर हमला कर दिया। चोर यहां से एक मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी की ज्वेलरी, 20 हजार रुपए सहित मोबाइल ले उड़े। इस मामले में भी चोरों की तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

‘अनुपमां’ फेम पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं Urfi Javed, इतनी सी बात पर कर लिया था ब्रेकअप

Fri Nov 19 , 2021
डेस्क। बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। उर्फी अक्सर कुछ ऐसा आउटफिट पहने हुए नजर आती हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। उर्फी जावेद की तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं और इसी […]