बड़ी खबर व्‍यापार

सस्ता सोना खरीदने का 20 जून से मिलेगा मौका, भाव 5,091 रुपये प्रति ग्राम

नई दिल्ली। सरकार एक बार फिर आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2022-23 (Sovereign Gold Bond (SGB) Scheme 2022-23) की पहली किस्त में खरीद (purchase in first installment) के लिए 20 जून से 5 दिनों के लिए खुलेगी। एसजीबी के लिए निर्गम मूल्य 5,091 रुपये प्रति ग्राम (Issue price Rs 5,091 per gram) तय किया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी।

आरबीआई के मुताबिक एसजीबी योजना वित्त वर्ष 2022-23 की पहली शृंखला खरीद के लिए 20 से 24 जून, 2022 के बीच पांच दिनों के लिए खुलेगी। ‘सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड’ का निर्गम मूल्य 5,091 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इसकी दूसरी किस्त 22-26 अगस्त, 2022 के दौरान खरीदने के लिए खुलेगी। दरअसल रिजर्व बैंक सोना में डिजिटली निवेश के लिए सरकार की ओर से ये बॉन्ड जारी करता है।


रिजर्व बैंक के मुताबिक ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य में 50 रुपये प्रति ग्राम छूट मिलेगी। इस तरह के निवेशकों के लिए स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,041 रुपये प्रति ग्राम होगा। केंद्र सरकार की ओर से रिजर्व बैंक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। इसे यहां के निवासी, व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि सरकार सोने की भौतिक मांग को कम करने के इरादे से सबसे पहले गोल्ड बॉन्ड योजना नवंबर 2015 में लाई थी। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 12,991 करोड़ रुपये मूल्य के 10 किस्तों में एसजीबी जारी किए गए थे। इस योजना में निवेश की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए 4 किलोग्राम, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

वित्त मंत्री सोमवार को सरकारी बैंक के अधिकारियों के साथ करेंगी बैठक

Sun Jun 19 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों (public sector bank officers) के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में वह बैंकों के प्रदर्शन और आर्थिक सुधार (Economic recovery) के लिए सरकार की सभी योजनाओं की भी समीक्षा करेंगी। वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने के […]