भोपाल। अप्रैल से बिजली की नई दर लागू हो जाएगी। यानी अप्रैल माह में उपभोक्ता को मौजूदा दर से ज्यादा दाम देना होगा। बिजली कंपनियां भी बिजली की नई दर लागू होने के बाद अब बिलिंग साफ्टवेयर में बदलाव की प्रक्रिया शुरू करेगा। समय रहते दरों में बदलाव होने की वजह से कंपनी के बाद सुधार के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। हालांकि अप्रैल माह में उपभोक्ता को एक तरफ जहां बढ़ी दर पर बिल मिलेगा वहीं सुरक्षा निधि भी अतिरिक्त जमा होने पर आर्थिक बोझ बढऩे की उम्मीद है।
बता दें कि मप्र विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दर में बढ़ोतरी को अप्रैल से लागू किया है। इसमें औसत 1.65 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। घरेलू उपभोक्ता के अलावा व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बिजली की दर के लिए साफ्टवेयर में परिवर्तन किया जाता है। आइटी विशेषज्ञों के जरिए यह बदलाव होता है। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी स्तर पर 23 मार्च से मीटर रीडिंग का काम प्रारंभ होता है। फोटो रीडिंग होने पर कोई परेशानी नहीं है रीडिंग जब मिलती है तो उसे साफ्टवेयर जांचकर बिल जारी करता है। इस साफ्टवेयर में ही बदलाव होगा। जिसके लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी।
नए फॉर्मेट में मांगा आकलन, तब जारी होगा मुआवजा नए मापदंड के आधार पर तैयार किया जाएगा राहत राशि का प्रस्ताव भोपाल। फसल नुकसानी की सर्वे रिपोर्ट शासन ने लौटा दी है। यहां से प्रशासन ने पुराने फॉर्मेट में रिपोर्ट भेजी थी, शासन ने इसे नए फॉर्मेट और नए मानकों के आधार पर मांगी है। […]
भोपाल। पानी से भरा एक बर्तन सिर पर और एक हाथ में लिए दूरस्थ जल स्त्रोत (remote water source) से घर तक पहुँचना बड़ा कठिन और तकलीफ देय काम है। लेकिन परिवार की जरूरत होने पर ऐसा दिनभर में एक से अधिक बार भी करना पड़ता था। इतना कठिन काम और ऊपर से मौसम की मार। […]
– प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र खोलेंगे – युवा अन्नदूत योजना लागू होगी भोपाल। प्रदेश में रोजगार के लिए रिक्त पदों पर भर्ती, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध कराने के बाद अब शिवराज सरकार दो नई योजनाएं और प्रारंभ करने जा रही है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को मौका दिया जाएगा। पहली योजना […]
सीसीएफ की बेवनार श्रंखला गिनीज बुक में शामिल भोपाल। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन इंडिया द्वारा आयोजित किये जाने वाले बेबनार की सतत श्रंखला को गिनीज बुक ने अपने रिकार्ड पर दर्ज किया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा एवं सचिव डॉ कृपाशंकर चौबे ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा बाल संरक्षण औऱ पुनर्वास पर केंद्रित एक […]